भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष ने उठाया सवाल भाजपा राज में दलितों पर हो रहे अत्याचार


भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष ने उठाया सवाल
भाजपा राज में दलितों पर हो रहे अत्याचार
उज्जैन।
भीम आर्मी उज्जैन के जिलाध्यक्ष रवि गुजराती ने भाजपा राज पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं, आये दिन ऐसे मामले देखने को मिल रहे हैं, जिसमें दलितों पर अत्याचार की घटनाओं में इजाफा हुआ है। दलितों की सुनवाई करने वाला कोई नहीं है। ऐसा ही एक मामला उज्जैन जिले के इंगोरिया थाना क्षेत्र में गांव कढ़ाई का सामने आया है। जहां दबंगों द्वारा बागरी समाज के लोगों के साथ मारपीट की गई। हाकमसिंह पिता धन्नाजी बागरी निवासी कढ़ाई जहां पर गांव के सरपंच रामेश्वर आंजना व उसके 4-5 भाईयों ने हाकमसिंह के घर जाकर मारपीट की। हाकमसिंह की भाभी बचाने आई तो सरपंच के भाईयों ने सीमा पति केसरसिंह के साथ अश्लिल हरकते हुए छेड़छाड़ की। जिसको लेकर भीम आर्मी की टीम ने पीड़ित परिवार की मदद करते हुए उज्जैन अजाक थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। साथ ही प्रशासन से आग्रह किया है कि पीड़ित परिवार की जल्द सुनवाई करते हुए दबंगों पर कार्रवाई की जाए। इस आशय का आवेदन अजाक थाने पर दिया गया। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी सुनील अस्तैय, प्रदेश उपाध्यक्ष दुलेसिंह सूर्यवंशी, संभागाध्यक्ष विनोद डाबी आदि उपस्थित थे।