ग्लोबल कंपनी के कर्मचारी छोटी गलियों में घर-घर पहुंचकर सिटी बजाकर कचरा एकत्र करें - आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल आयुक्त ने किया विभिन्न क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
ग्लोबल कंपनी के कर्मचारी छोटी गलियों में घर-घर पहुंचकर सिटी बजाकर कचरा एकत्र करें - आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल
आयुक्त ने किया विभिन्न क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण

उज्जैन: आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा अपने नियमित वार्डो की सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के क्रम में शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 11 वार्ड क्रमांक 13 तथा वार्ड क्रमांक 14 की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पूर्व आयुक्त द्वारा ग्राण्ड होटल पर स्टेंण्डअप मीटिंग में वार्ड नोडल अधिकारियों से वार्ड़ो की सफाई व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की गई।
 आयुक्त द्वारा वार्डो की सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान छोटी गलियों में कचरा कलेक्शन नहीं होने की समस्या सामने आने पर वार्ड नोडल अधिकारियों एवं ग्लोबल कंपनी को निर्देशित किया कि ऐसे वार्ड जहां पर छोटी गलियां अधिक है तथा जिन गलियों में कचरा कलेक्शन वाहन नहीं पहुंच पा रहे हैं ऐसी गलियों में कर्मचारी बड़ाए जा कर कर्मचारियों को घर घर पहुंचा कर सिटी बजाकर कचरा कलेक्शन का कार्य किया जाए। आयुक्त द्वारा वार्ड नोडल अधिकारियों एवं संबंधित वार्डो के मेट दरोगा एवं कचरा गाड़ी के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि नागरिकों से कचरा पृथक पृथक ही प्राप्त करें, कचरे को दो डस्टबिन में ही रखे जाने हेतु नागरिकों को प्रेरित करें, घर से निकलने वाले गीले कचरे का घर में ही उपयोग कर खाद बनाने हेतु नागरिकों को प्रेरित करें, बिना मास्क लगाए किसी को भी कचरा नहीं डालने दे तथा अपने आसपास सफाई व्यवस्था रखने हेतु प्रेरित करे एवं जो लोग खुले में कचरा डालते पाए जाते है उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर नालियों को खुला देख आयुक्त द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल नालियों की सफाई कराई जा कर उक्त नालियों पर ढके जाने हेतु निर्देशित किया गया।


आयुक्त ने की डीवाईन एवं ओम साई विजन के कार्यो की सराहना

उज्जैन: आयुक्त द्वारा शुक्रवार को ग्राण्ड होटल पर स्वच्छता मिशन 2021 के कार्यो की समीक्षा करते हुए नगर निगम की सहयोगी संस्था डिवाइन वेस्ट मैनेजमेंट एण्ड सर्विसेज व ओम साई विजन के द्वारा किये जा रहे कार्यो की सरहाना की गई। जिलाधीश कलेक्टर व नगर निगम आयुक्त के आदेश अनुसार डिवाइन वेस्ट मैनेजमेंट एण्ड सर्विसेज व ओम साई विजन के सदस्य व सुपरवाइजर लॉकडाउन से लगातार कोरोना पॉजिटिव परिवार के घरों पर जाकर उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं व राशन से जुड़ी समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हैं साथ ही जगरूकता अभियान भी चलाते हैं। संग्रहण वाहनों के साथ आप नागरिको से निवेदन भी करते है ।


कचरा पृथकीकरण नहीं करने वालों पर करें जुर्माने की कार्यवाही - महापौर मीना विजय जोनवाल
डोर टू डोर कचरा कलेक्शन शतप्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करे - आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल

उज्जैन: महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल एवं आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 अंतर्गत निगम द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में महापौर एवं आयुक्त द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को शतप्रतिशत सुनिश्चित किये जाने तथा नागरिको की समस्या को दूर करने के उपाय, स्वच्छता से संबंधित कार्यो पर चर्चा की गई।
बैठक में स्वछता सर्वेक्षण की गाइडलाइन पर चर्चा की जाकर सफाई कार्य मे कुछ नई व्यवस्था अपनाई जाने पर चर्चा की जाकर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन एवं कचरा सेग्रिगेशन कार्य को गंभीरता के साथ किये जाने के निर्देभ दिये गए।
महापौर एवं आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि -
ऽ    नागरिकों से कचरा सुखा एवं गीला कचरा शतप्रतिशत पृथक पृथक ही प्राप्त किया जाए।
ऽ    कचरा पृथकीकरण नहीं करने वालो पर नियमानुसार चलानी कार्यवाही की जाए।
ऽ    जिन व्यक्तियों पर एक बार जुर्माना किया जा चुका है फिर भी यदि उसके द्वारा कचरा पृथक नहीं किया जाता है तो उनसे डबल जुर्माना किया जाए।
ऽ    शहर के चिन्हित ऐसे पॉइंट जहां पर कचरे का ढेर रहता है उन पॉइंट को कचरे से मुक्त किया जाए, ऐसे पॉइंट पर कचरा डालने वालो पर नजर रखी जाकर उन लोगो पर कार्यवाही की जाए।
ऽ    आईसी एजेंसी कचरा गाड़ी के आने से पूर्व घर घर पहुंच कर कचरा पृथकीकरण कार्य सुनिश्चित करंे।
ऽ    छोटी गालियां जहां कचरा कलेक्शन वाहन तथा ठेला गाड़ी नहीं पहुंच पाती है वह ग्लोबल तथा आईसी के सदस्य द्वारा घर घर जाकर कचरा कलेक्शन किया जाना सुनिश्चित करें जिससे की जगह जगह कचरों का ढेर न लग सके।


औद्योगीक क्षैत्र अन्तर्गत रिक्त भुमि पर किया जाएगा वृहद स्तर पर पौधा रोपण - महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल
वन विभाग के सहयोग से निगम लगाएगा लगभग 65 प्रजातियों के पौधे

उज्जैन: शहर की सुंदरता एवं पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं शहर में महापौर के मार्गदर्शन में निरंतर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है साथ ही शहर में चारों ओर सौन्दर्यकरण के कार्य किए जा रहे हैं विगत कई दिनों से महापौर द्वारा शहर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया जा कर वृहद्ध स्तर पर पौधारोपण किये जाने की रूपरेखा को तैयार किया जा रही है।
  महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा शुक्रवार को वृक्षारोपण हेतु मक्सी रोड़ स्थित उद्योगपुरी क्षैत्र की रिक्त भुमि का निरीक्षण किया गया। यहां अधिक प्रदुषण के कारण  2.50 हेक्टेयर में औषधि एवं वनीय पौधों की 65 प्रजाति के पौधे वन विभाग के माध्यम से नगर निगम लगवाने वाली है। जिस हेतु महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा अन्य विभाग से भूमि हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किये जाने के लिए पत्र लिखे जाने निर्देश दिये गये।
महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने कहा कि उक्त स्थलों पर मियावाकी पद्धति अनुसार पौधे लगाने हेतु वन विभाग कहा गया। इस पद्धति में सघन वृक्षारोपण किया जाता है जिससे अधिक प्रदूषण क्षेत्र में प्रदुषण पर नियंत्रण किया जा सकता है। आपने कहा कि इस विधि से देशी प्रजाति के पौधे एक-दूसरे के पास लगाए जाते हैं, जो कम जगह घेरने के साथ दूसरे पौधों की वृद्धि में सहायक होते हैं। पौधों के सघन होने से सूर्य की रोशनी को धरती पर आने से भी रोकते हैं जिससे पृथ्वी पर खर-पतवार नहीं उगने पाते हैं। तीन साल के बाद इन पौधों की देखभाल की भी जरूरत नहीं पड़ती है। जबकि सामान्य पद्धति से पौधे लगाने पर पांच साल तक देखभाल की जरूरत पड़ती है। इस पद्धति से लगाए गए पौधों की वृद्धि 10 गुना तेजी से होती है और सामान्य स्थिति से 30 गुना ज्यादा सघन होते हैं। इसके माध्यम से बहुत कम समय में जंगलों को घने जंगलों में परिवर्तित किया जा सकता है। वैसे जंगलों को पारंपरिक विधि से उगने में 200 से 300 वर्ष लगते हैं लेकिन इस पद्धति से सिर्फ 20 से 30 साल में ही जंगल उगाए जा सकते।