हाईकोर्ट द्वारा वक्फ बोर्ड की वर्तमान नियुक्तियों को अवैध करार देने की बाद उठी मांग वक्फ बोर्ड के पूर्व निर्वाचित सदस्य रियाज़ खान ने कहा इन पदाधिकारियों द्वारा लिए गए निर्णयों और कार्यों की भी हो जाँच

उज्जैन। जबलपुर हाइकोर्ट द्वारा वक्फ बोर्ड की वर्तमान नियुक्तियों को अवैध करार देने के बाद म.प्र. वक्फ बोर्ड के पूर्व इलेक्टेड मेंबर रियाज़ खान ने वक्फ़ बोर्ड द्वारा इन नियुक्तियों के बाद से किए गए कार्यों और निर्णयों की भी जाँच की मांग उठाई है। आपने बताया कि पूर्व प्रशासक निसार एहमद की नियुक्ति भी असंवैधानिक तो थी ही साथ ही वक्फ सीईओ का पद भी एक बाबू स्तर का कर्मचारी संभाल रहा है जो कि गलत है। आपने इन सभी लोगों द्वारा किए गए कार्यों, गठित कमेटियों और लिए गए निर्णयों की जांच की मांग मुख्यमंत्री से की है। रियाज़ खान ने पूर्व अल्पसंख्यक कार्यमंत्री आरिफ अकील पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि अकील प्रदेश के बड़े भूमाफिया में से हैं और आपके और आपके साथियों द्वारा ही वक्फ़ सम्पत्तियों को सर्वाधिक नुकसान पहुंचाया गया है।  वर्तमान में भी वक्फ़ बोर्ड में पूर्व मंत्री आरिफ के परिचित और रिश्तेदार वक्फ़ बोर्ड में भरे पड़े हैं जिसमें से कई लोग दागी भी हैं और ज्यादातर जगहों पर इन्हीं लोगों द्वारा वक्फ़ सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है। आपने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान से जल्द ही इस मामले में संज्ञान लेने और वक्फ के सीईओ सहित विभिन्न पदों पर आसीन लोगों को शीघ्रातिशीघ्र हटाने की मांग की है। जिन नियुक्तियांे को न्यायालय द्वारा अवैध करार दिया गया है, इन पदाधिकारियों द्वारा जो भी फैसले लिए गए हैं उनकी जांच और उन पर तुरंत रोक लगाने की मांग भी आपने की है। रियाज़ खान ने यह भी कहा कि वर्तमान में वक्फ़ बोर्ड की खस्ताहाल माली हालत के लिए भी यही लोग जिम्मेदार हैं, इन्हें हटाकर तुरंत ही राज्य सरकार को नई नियक्तियां कर नए सिरे से जिम्मेदारियां सौंपनी चाहिए।