महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री लालजी टंडन के दुखद निधन से विश्वविद्यालय में शोक की लहर व्याप्त  महामहिम राज्यपाल श्री टण्डन जी के चित्र पर पुष्पांजलि एवं मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई 
महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री लालजी टंडन के दुखद निधन से विश्वविद्यालय में शोक की लहर व्याप्त 

 

महामहिम राज्यपाल श्री टण्डन जी के चित्र पर पुष्पांजलि एवं मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई 

 

उज्जैन। मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री लालजी टंडन के असामयिक दुखद  निधन से विक्रम विश्वविद्यालय में शोक की लहर व्याप्त हो गई। विश्वविद्यालय के शलाका दीर्घा सभागार में उनके चित्र पर पुष्पांजलि और मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कुलपति प्रो बालकृष्ण शर्मा ने श्री टण्डन जी के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। 

 

मौन श्रद्धाजंलि एवं पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में कुलसचिव डॉ डी के बग्गा, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, डीसीडीसी प्रो देवेंद्र मोहन कुमावत, वित्त नियंत्रक श्री जे. एस. भदौरिया, डीएसडब्ल्यू डॉ रामकुमार अहिरवार सहित विश्वविद्यालय के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित थे।

 

महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री लालजी टंडन ने वरिष्ठ समाजसेवी और राजनेता के रूप में देश में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री, संसद सदस्य, बिहार के राज्यपाल और तत्पश्चात मध्यप्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति के पद पर रहते हुए एक संवेदनशील नेतृत्वकर्ता, मार्गदर्शक और कुशल प्रशासक के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ी। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति के रूप में उन्होंने शैक्षिक गुणवत्ता वृद्धि और समग्र विकास के लिए अविस्मरणीय मार्गदर्शन किया। उनका असामयिक दुखद निधन गहरी रिक्तता दे गया है।