मंदिर प्रशासक व सुरक्षाकर्मी व मंदिर कर्मचारी की भूरि-भूरि प्रशंसा
उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में कोविड-19 के मद्देनजर अन्य राज्यों के दर्शनार्थियों को दर्शन की अनुमति न होने की दशा में मंदिर प्रशासक, पुलिस प्रशासन, सुरक्षाकर्मी, मंदिर कर्मचारी आदि अपनी कार्य भूमिका बड़ी सख्ती से निभा रहे हैं। यह लोग प्रत्येक दिन आने वाले दर्शनार्थियों का आधारकार्ड, वोटर आई.डी., ड्राईविंग लायसेंस या पासपोर्ट जैसी चीज देखकर ही मंदिर में प्रवेश दे रहे हैं। अन्य राज्यों से आये दर्शनार्थियों को लाने वाला चाहे पुलिस कर्मचारी हो, चाहे मीडियाकर्मी हो, चाहे मंदिर कर्मचारी हो किसी भी कीमत पर मंदिर प्रशासक मंदिर सुरक्षाकर्मी व मंदिर कर्मचारी अनुमति नहीं दे रहे हैं, इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा पत्रकार दारा खान ने की है।
मंदिर प्रशासक व सुरक्षाकर्मी व मंदिर कर्मचारी की भूरि-भूरि प्रशंसा