मोनू यादव गणेशपुरा मित्र मंडली ने डॉ. मोहन के पदभार ग्रहण में किया स्वागत


मोनू यादव गणेशपुरा मित्र मंडली ने डॉ. मोहन के पदभार ग्रहण में किया स्वागत

उज्जैन। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के पदभार ग्रहण में मोनू यादव मित्र मंडली पदभार ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुई और मोनू यादव ने कहा कि भगवान महाकाल की असीम कृपा से आज शिक्षामंत्री के पद पर डॉ. यादव अपना पदभार ग्रहण कर रहे हैं। हमारे उज्जैन शहर के लिये गौरव की बात है कि सावन माह के पवित्र महीने में डॉ. यादव पदभार ग्रहण कर रहे हैं। डॉ. यादव की पहचान विकासपुत्र के रूप में पूर्व में भी हो चुकी है। डॉ. यादव इस पद पर रहते हुए उज्जैन के युवाओं के लिये आधुनिक व कम्प्यूटर युग में नए आयाम लाएँगे। इस अवसर पर मोनू यादव, पर्वतसिंह जाट, आनंद खिची, अमर यादव, जीतू यादव, पन्ना वर्मा, लाला वर्मा, बंटी लोधी, सोनू मालवीय, मयंक मालवीय आदि भोपाल में पदभार ग्रहण समारोह में उपस्थित थे। आपने पुष्पवर्षा कर डॉ. मोहन यादव का स्वागत किया।