उज्जैन/ भारतीय जनता पार्टी जिला उज्जैन ग्रामीण द्वारा श्रावण सोमवार को जिले के 151 शिवजी के मंदिरों में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान के उत्तम स्वास्थ्य की कामना के लिए अभिषेक पूजन किया जाएगा। जिला सहमीडिया प्रभारी पंकज चौहान के अनुसार भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। वर्तमान में उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है। मुख्यमंत्री जी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना के लिए जिला ग्रामीण के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा 21 मण्डलों में 151 शिवजी के मंदिरों में अभिषेक एवं पूजन किया जाएगा। जिले के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं एवं आमजन सहित प्रदेश की साढ़े 7 करोड़ जनता मुख्यमंत्री जी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रही है। जल्द ही मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान कोरोना को हराकर प्रदेशवासियों की सेवा के लिए उपस्थित होंगे।
मुख्यमंत्री जी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना के लिए भाजपा जिला ग्रामीण द्वारा 151 शिव जी के मंदिरों में किया जाएगा अभिषेक पूजन