नक्षत्रानुसार पौधारोपण किया गया


उज्जैन। हरियाली तीज के अवसर पर पूर्णश्री फाउण्डेशन द्वारा नागझिरी स्थित नवनिर्मित उद्यान में संस्था अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य डॉ. सर्वेश्वर शर्मा के मार्गदर्शन में नक्षत्रानुसार पौधारोपण किया गया। यह जानकारी देते हुए पूर्णश्री फाउण्डेशन की सचिव डॉ. रश्मि मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद हिम्मतसिंह देवड़ा, असिस्टेंट कमिश्नर मधु गुप्ता, संस्था कोषाध्यक्ष वंदना शर्मा, ज्योतिर्विद प्रभा बैरागी, मंजुला जैन, समाजसेवी दिलीप गांगुली और स्थानीय नागरिकों ने पौधारोपण किया। आभार हरीशसिंह गुडपलिया ने माना। उक्त जानकारी प्रेस मीडिया प्रभारी हरीशसिंह गुडपलिया ने दी।