नुक्कड़ नाटक के माध्यम से  कोरोना के बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से  कोरोना के बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है

उज्जैन । आवास फाउंडेशन एवं  एडवांस इन्फॉर्मेशन मैनेजमेंट सोसाइटी द्वारा चलाये जा रहे कोरोना जागरूकता रथ के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की जानकारी दी जा रही है। पालदा इंदौर के आदि क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। आवास फाउंडेशन एंड एडवांस इनफार्मेशन मैनेजमेंट सोसायटी उज्जैन के कलाकार द्वारा लोगों को संक्रमण से बचाव की जानकारी दी गयी। कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक और गीत के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से कैसे बचा जा सकता है। इसको लेकर संस्था द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। लोगों को बताया कि लॉक डाउन अभी खत्म हुआ है, कोराना का संक्रमण जारी है। इसलिए सामाजिक दूरी बनाए रखें, जब भी घर से निकलें तो मास्क जरूर पहनें। कार्यक्रम के माध्यम से कोरोना रूपी दानव अपील करता है कि आप सभी अपने सगे संबंधियों को प्यार से टोकें और उन्हें मास्क पहनने को कहें। हम सब मिलकर एक दूसरे को टोकेंगे तभी जाकर इंदौर को कोरोनामुक्त कर पाएंगे जागरूकता कार्यक्रम के दौरान लोगों के बीच मास्क का भी वितरण किया जा रहा है।