न्यायिक अधिकारीगण हुए सम्मानित
उज्जैन। राष्ट्रीय आपदा कोरोना महामारी के भीषण संकट के दौरान सराहनीय सेवा देने वाले कोरोना वॉरियर्स योद्धाओं को अभिनंदन पत्र एवं श्रीमद्भागवत गीता देकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस.के.पी. कुलकर्णी एवं सर्वश्री दिनेश पंड्या, पं. योगेश व्यास, हरदयालसिंह ठाकुर, मनमोहन जोशी, राकेश व्यास, सोनाली विजयवर्गीय तथा फ्यूचर विजन परिवार राजेश पण्ड्या, पंकज चांदोरकर द्वारा ए.डी.जे. पद्मेश शाह, सी.जे.एम. श्रीमती तृप्ति पाण्डे, न्यायिक अधिकारी शंकर्षण पांडेय तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहायता अधिकारी दिलीपसिंह मुजाल्दे का अभिनंदन किया। सम्मानित योद्धा ने अमृत योजना के तहत स्वयं मद से जरूरतमंद असहाय बच्चों को उत्कृष्ट स्तर का सांची दूध गरीब बस्तियों में जाकर निरंतर वितरित किया।
न्यायिक अधिकारीगण हुए सम्मानित