पुलिस का हैरत अंगेज कारनामा


पुलिस का हैरत अंगेज कारनामा

उज्जैन। अभी तक यह देखा, पढ़ा, सुना कि गुंडे घर में घुसे और सामान उठा ले गए, लेकिन इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि पुलिस के साये में महिला घर में घुसी और सामान लूट ले गई। गौरतलब यह है कि न थाने में महिला की रिपोर्ट है और न कोर्ट का आदेश है। इसके पश्चात भी महिला अपने भाई एवं पुलिस के साये में घर में घुसी, कपड़े, नगद तथा जेवरात लेकर गई। पीड़ित ने संबंधित थाने को सूचना दी किन्तु पीड़ित को न्याय नहीं मिला।
२४ जुलाई की शाम ५ बजे के लगभग आगर रोड पर शिप्रा नगर में पीड़ित श्रीमती रामकुंवर के घर में उसकी बहू माया, उसका भाई पप्पूसिंह तथा पुलिस गौहर सुल्ताना घर में बलपूर्वक घुसे तथा कपड़े, जेवर एवं नकदी ले गए। न तो पुलिस के पास कोई सर्च वारंट था और न ही कोर्ट का कोई आदेश। इसके बाद भी प्रार्थी के घर में घुस कर पुलिस ने लूट को अंजाम दिलवाया। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई हो। गौहर सुल्ताना चिमनगंज थाने में पदस्थ है। इन लोगों ने पीड़ित श्रीमती रामकुंवर और उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।