राजस्व कॉलोनी में गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं, फैल रही गंदगी
उज्जैन। राजस्व कॉलोनी स्थित शासकीय क्वाटर्स के पीछे गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से क्षेत्र के निवासी नारकीय जीवन जीने को बाध्य हो रहे हैं, जो कई गंभीर बीमारियों का कारण बन रहा है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव सौरभ भारद्वाज ने बताया कि अभी जबकि हमारा शहर भी कोरोना घातक बीमारी से जंग लड़ रहा है, ऐसे में इस प्रकार की गंदगी के केन्द्र बहुत गंभीर हो सकते हैं।
श्री भारद्वाज ने बताया कि इस गंभीर समस्या की ओर नगर निगम का ध्यान कई मर्तबा दिलाया गया किन्तु हर बार नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों ने इसे पी.डब्ल्यू.डी. का क्षेत्र बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया। यह समस्या क्षेत्र विशेष के निवासियों के लिये विकराल रूप ले चुकी है। ऐसे में इसका सही निराकरण शीघ्र होना चाहिये ना कि किसी गंभीर संक्रमण के फैलने का इंतजार किया जाये।