शहरवासी स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग दे रहे हैं - आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल आयुक्त द्वारा जोन क्रमांक 05 अंतर्गत भ्रमण करते हुए रहवासियों से स्वच्छता का फीडबैक लिया गया
शहरवासी स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग दे रहे हैं - आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल
आयुक्त द्वारा जोन क्रमांक 05 अंतर्गत भ्रमण करते हुए रहवासियों से स्वच्छता का फीडबैक लिया गया

उज्जैन: आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा मंगलवार को प्रातः ग्राण्ड होटल पर वार्ड नोडल अधिकारीयों के साथ स्टेण्डप मिटींग करते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण के कार्यो की समीक्षा की गई साथ ही वार्ड नोडलों को अपने अपने वार्ड क्षैत्रो में भ्रमण करते हुए रहवासियों से कचरा अलग अलग करने की समझाइश दें। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा प्रातः जोन क्रमांक 05 अंतर्गत देसाई नगर, किशनपुरा, आंबापुरा, लक्ष्मी नगर आदि विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। वार्ड के रहवासियों से सफाई व्यवस्था की चर्चा करते हुए कचरा गाड़ी के समय की जानकारी ली गई, साथ ही गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग रखने एवं कचरा खुले में ना फेंकने की समझाइश दी गई। क्षेत्र के रहवासी नगर निगम की सफाई व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए, साथ ही रह वासियों द्वारा कहा गया कि क्षेत्र में जब कचरा कलेक्शन वाहन कचरा संग्रहण के लिए आता है तो वाहनों के साथ चलने वाले अटेंडर कचरा गाड़ी आने से पहले घर पर आते हैं एवं घरों से निकलने वाले कचरे की जांच करते हुए कचरा पृथक करने की समझाइश भी देते हैं। आंबापुरा क्षेत्र की गलियों में निरीक्षण करते हुए संबंधित वार्ड नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन छोटी एवं सकरी गलियों में कचरा कलेक्शन वाहन नहीं जा पाते है वहां पर अटेंडर द्वारा गलियों में आवाज लगाते हुए कचरा संग्रहण किया जाए, साथ ही जिन लोगों द्वारा कचरा खुले क्षेत्रों में फेका जाता है उनके विरुद्ध सख्त चालानी कार्रवाई की जाए।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक, जनसंपर्क अधिकारी श्री प्रदीप सेन, उपयंत्री श्री संदीप मामुलिया उपस्थित रहे।


नगर निगम द्वारा अवैध रूप से बने भवन को गिराने की कार्रवाई की गई

उज्जैन: नगर पालिक निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को आगर रोड विराटनगर स्थित बिल्ला उर्फ इमरान के द्वारा किए गए अवैध निर्माण को हटाने की संयुक्त कार्रवाई करते हुए उक्त किए गए अवैध निर्माण को हटाया गया। निगम द्वारा मंगलवार को 03 जेसीबी मशीन के साथ बड़ी संख्या में निगम अतिक्रमण रिमूवहल गैंग एवं पुलिस जवानों के साथ कार्यवाही संपन्न की गई।


त्रिवेणी मोक्ष धाम पर अब सीएनजी से होगा शवो का दाह संस्कार - महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल
महापौर द्वारा त्रिवेणी मोक्ष धाम का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया

उज्जैन: मंलगवार को प्रातः महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा त्रिवेणी मोक्ष धाम पर दाह संस्कार के लिय लगाई गई सीएनजी से चलने वाली मशीन का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त मशीन में पुतले को जलाकर सफल परीक्षण कर लिया गया है। इस नवीन मशीन के लगाए जाने से दाह संस्कार में गैस का उपयोग होने से लकड़ियों की खपत रूकेगी साथ ही पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा। मुक्तिधाम पर गैस पाईप लाइन का कार्य भी पूर्ण हो कर कनेक्शन भी चालू को गया है। उल्लेखनीय है कि महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा पूर्व में त्रिवेणी मोक्षधाम का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारीयों को बोरिंग खनन किए जाने रंगाई पुताई बाउण्ड्रीवाल पौधे लगाए जाने एवं अन्य मरम्मत के कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यो को संज्ञान में लेते हुए सभी दिए गए निर्देशो का पालन करते हुए कार्यो को पूर्ण कर लिया गया है। महापौर द्वारा कहा गया कि जिस स्थान पर बोरिंग कार्य किया गया है वहा रिचार्जपीट का निर्माण करते हुए वर्षा के जल को भी संरक्षित किया जाए शेष सभी कार्यो को जल्द ही पूर्ण कर लिया जाए ताकि अगले सप्ताह तक मोक्ष धाम पर लगाए गई सीएनजी मशीन का शुभारंभ किया जा सके।
    निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री सुनिल शाह, उपयंत्री श्री राजकुमार राठौर उपस्थित रहे।


शहर की सुदंरता एवं हरियाली हेतु पौधारोपण अत्यन्त आवश्यक -महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल
निगम द्वारा निरंतर किया जा रहा है पौधारोपण

उज्जैन: महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा मंगलवार को प्रातः त्रिवेणी विहार में उद्यानों का निरीक्षण करते हुए उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त उद्यानों में सतत् पौधारोपण किया जाकर इन्हें हरा भरा रखा जाए। उद्यानों की प्रतिदिन देखभाल की जाकर पौधो की कटाई छटाई की जाए।
    निरीक्षण के दौरान महापौर ने कहा कि शहर की सुंदरता हेतु पौधारोपण अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। इसे दृष्टिगत रखते हुए हमें अपने आस पास अधिक से अधिक पौधे रोपना चाहिए। जिससे हमारे आस पास का वातावरण स्वच्छ एवं साफ बना रहे। आपने शहरवासियों से अपील की है कि वे भी अपने आस पास रिक्त भूमि तथा अन्य स्थान पर अधिक से अधिक पौधा रोपण कर शहर को सुंदर, स्वच्छ एवं हराभरा रखने मंे अपना अमुल्य योगदान प्रदान करें।
    उल्लेखनीय है कि सोमवार को हरियाली अमावस्या के अवसर पर वार्ड क्रमांक 51 महाकाल वाणिज्य सी सेक्टर स्थित अशोक वाटिका उद्यान में महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल, क्षेत्रीय पार्षद श्री वीनू कुशवाह एवं क्षेत्रीय रहवासियों द्वारा त्रिवेणी, गुडल, जामफल एवं जामुन के वृक्ष रोपे गए।
नगर निगम द्वारा शहर की हरियाली विकसित करने एवं हरा-भरा रखने के क्रम में समस्त जोनों में अभी तक 4000 से ज्यादा पौधे एवं चिन्हित स्थलों पर 50 से अधिक त्रिवेणी (नीम,पीपल,बरगद) के वृक्ष रोपे जा चुके हैं साथ ही समस्त रोपे गए पौधों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए पर्याप्त सुरक्षा एवं सावधानी व निरंतर पानी की उपलब्धता का ध्यान रखा जा रहा है। क्षेत्र के रहवासी श्री नारायण राव गोपाले द्वारा पोधा रोपण के प्रति जन जागरण फैलाने के साथ ही क्षेत्र के उद्यान का रखरखाव रखने एवं अपनी स्वेच्छा से उद्यानों में सेवा देना, पौधों में पानी देना, घास की कटिंग करने का कार्य किया जाता है, इस सेवा कार्य को ध्यान में रखते हुए महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा प्रकृति प्रेमी का सम्मान करते हुए उनके कार्यों की सराहना की गई थी और कहा कि आपके इस पुनीत कार्य से आसपास के रहवासी भी जागृत होकर उद्यानों का संरक्षण करेंगे और अपने शहर की हरियाली को और विकसित करेंगे।