शिवराज सरकार के 100 दिन पूर्ण, जिला ग्रामीण के 140 स्थानों पर होंगे कार्यक्रम
उज्जैन/ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार के 100 दिन पूर्ण हो गए है। 23 मार्च 2020 को मा. मुख्यमंत्री जी ने शपथ ली तब से लगातार किसानों, मजदूरों, नोजवानों, व्यापारियों एवं महिलाओं के हित में अनेक प्रकार की योजनाएं बनाकर मध्यप्रदेश में सुचारू रूप से संचालन किया साथ ही कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण किया।
भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला ने बताया कि प्रदेश सरकार के उत्कृष्ठ, उल्लेखनीय, जनकल्याण के कार्यों की चर्चा लोगों के बीच पहुँचाने हेतु भाजपा जिला ग्रामीण द्वारा 5 जुलाई से 10 जुलाई के बीच पूरे जिले में 140 स्थानों पर "भाजपा सरकार के 100 दिन" के उदबोधन कार्यक्रम आयोजित होंगे। उदबोधन कार्यक्रम हेतु जिले से 40 वक्ता तय किए गए है। जिसमें विभिन्न स्थानों पर सांसद, विधायकगण, प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक सहित जिले के वरिष्ठ नेतागण वक्ता के रूप में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की जानकारी देंगे। जिला सहमीडिया प्रभारी पंकज चौहान के अनुसार कोरोना महामारी से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उदबोधन कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों पर अधिकतम 20 कार्यकर्ता ही सम्मिलित होंगे। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा।