उद्योग मंत्री को समस्याओं से अवगत कराया
उज्जैन. प्रदेश शासन के उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के नगर आगमन के दौरान अवंतिका उद्योग कल्याण संघ का प्रतिनिधिमंडल सर्किट हाउस पर मिला और अपनी समस्याओं से अवगत कराया. संघ के अध्यक्ष अशोक चौधरी, सचिव गोविंद माहेश्वरी, श्रीकृष्ण माहेश्वरी, नरेंद्र माहेश्वरी आदि ने देवास रोड और मक्सी रोड इंडस्ट्रियल एरिया की समस्याओं को लेकर चर्चा की. प्रतिनिधिमंडल ने उद्योग मंत्री से अनुरोध किया कि संधारण शुल्क एवं विद्युत मंडल के फिक्स चार्ज को लेकर उद्योगपतियों को राहत दिलवाएं. इस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस संबंध में रूपरेखा तैयार करेंगे.
उद्योग मंत्री को समस्याओं से अवगत कराया