उजैन जिले के पत्रकारों, कैमरामैनों को कर्मयोद्धा कोरोना अवार्ड एवं आर्थिक सहायता प्रदान की जाए
उज्जैन। पत्रकारिता में आर्थिक रूप से कमजोर पत्रकार व कैमरामेन को कोरोना अवार्ड एवं आर्थिक सहायता से सम्मानित किया जाए। कोविड-19 जैसी विश्वव्यापी महामारी के चलते शहर उज्जैन के पत्रकारों द्वारा अपना संपूर्ण दायित्व पूर्ण ईमानदारी से निभाते हुए शहर की जनता को हर खबर से अवगत कराया गया तथा पत्रकारों के अथक प्रयास एवं सोशल डिस्टेंस्टिंग एवं अन्य सुरक्षा के उपायों को लगातार समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित कर जनता को जागरूक कर इस बीमारी को बड़े स्तर पर फैलने से रोकने का अथक प्रयास किया गया है, जिससे वर्तमान में उक्त गंभीर बीमार अन्य शहरों की अपेक्षा हमारे शहर में कम फैली है। उक्त बातों को देखते हुए पत्रकारों को कोरोना अवार्ड एवं आर्थिक सहायता प्रदान की जाना न्यायहित में आवश्यक है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सफाई कर्मचारियों को इस महामारी में सम्मिलित किया गया है। उस तरह उज्जैन शहर के सारे मीडियाकर्मियों को भी इस महामारी में सम्मिलित किया जाए। डॉ. मोहन यादव को ज्ञापन सौंपकर दारा खान ने उक्त माँग की।
उजैन जिले के पत्रकारों, कैमरामैनों को कर्मयोद्धा कोरोना अवार्ड एवं आर्थिक सहायता प्रदान की जाए