उज्जैन में बनी वेबसीरिज 'चाकू ४२०' शीघ्र होगी रिलीज
ट्रेलर किया जारी
उज्जैन। मन पिक्चर्स प्रॉडक्शन हाउस की उज्जैन में बनी वेबसीरिज 'चाकू ४२०' शीघ्र ही ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज की जाएगी। २१ जुलाई को इसका ट्रेलर रिलीज किया गया। उज्जैन के लेकोड़ा ग्राम व हासामपुरा में इसकी शूटिंग की गई। इसमें सभी कलाकार उज्जैन व ग्राम लेकोड़ा के हैं।
वेबसीरिज चाकू ४२० के निर्देशक मन और विशाल ने इसकी कहानी स्वयं लिखी। इस वेबसीरिज का अभी एक भाग तैयार हो चुका है। इसके बाद लगातार ८ भाग तैयार किए जाएंगे। कहानी के भाग हिस्सों की शूटिंग भी उज्जैन में ही की जाएगी। इसकी कहानी एक मायावी चाकू पर आधारित है। यह चाकू जिसके हाथ में आ जाता है, चाकू उसके अंदर का दबा हुआ क्रोध बाहर निकाल देता है। इसमें उज्जैन के कलाकार इंदर पटेल, प्रवीण पटेल, अनिल वर्मा, अनि, हरिओम चौधरी, सचिन वर्मा, सोनू पटेल, नीरज पटेल, लोकेश परमार, अमित पटेल, निर्मल चौधरी, हरिओम पटेल, अश्विन सिंह चौहान, मिथुन देथलिया, सचिन पटेल आदि कलाकारों ने किया है। एसोसिएट प्रोड्यूसर अमित पटेल, एसोसिएट डायरेक्टर अनिल वर्मा हैं। इस वेबसीरिज के अगले भाग बनाने के लिए अभी कलाकारों की खोज जारी है। इसमें कलाकार, लेखक, कैमरामैन आदि की आवश्यकता है। शीघ्र ही ओटीटी प्लेटफार्म पर उज्जैन की यह वेबसीरिज चाकू ४२० रिलीज की जाएगी।