विश्वविद्यालय परिसर में हरियाली अमावस्या पर किया गया पर्यावरणीय एवं औषधीय महत्त्व के पौधों का रोपण 
विश्वविद्यालय परिसर में हरियाली अमावस्या पर किया गया पर्यावरणीय एवं औषधीय महत्त्व के पौधों का रोपण 

 

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में हरियाली अमावस्या पर पौधरोपण किया गया। विश्वविद्यालय के माधव भवन परिसर में माननीय कुलपति प्रो. बालकृष्ण शर्मा, कुलसचिव डॉ डी के बग्गा द्वारा औषधीय एवं पर्यावरणीय महत्त्व के पौधों का रोपण किया गया।  

 

इस अवसर पर समाजसेवी श्री अशोक कडेल, पूर्व डीएसडब्ल्यू  डॉ राकेश ढंड,  रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ प्रशांत पुराणिक, डीएसडब्लू डॉ. आर. के. अहिरवार, कार्यक्रम अधिकारी डॉ रमण सोलंकी,  डॉ अजय शर्मा, श्री राजेश गंधरा, श्री अजय श्रीवास्तव, श्री सुरेश जीनवाल, डॉ. सुनीता श्रीवास्तव, डॉ. सुनीता मेहंदले एवं रासेयो स्वयंसेवक उपस्थित थे। 

 

माननीय कुलपति प्रोफेसर बालकृष्ण शर्मा ने श्रावण सोमवार के अवसर पर बेल पत्र के पौधे का रोपण किया। इस अवसर पर उपस्थित स्वयं सेवकों ने बेलपत्र, पीपल, बरगद, शमी, आंवला और नीम के पौधों का रोपण किया।