युवक कांग्रेस का पेट्रोल डीजल में हो रही मूल्य वृद्धि को लेकर प्रदर्शन, ठेले पर रखकर निकाली मोटरसाइकिल




 

 

उज्जैन। रोजाना बेतहाशा बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के भाव को लेकर युवक कांग्रेस ने सोमवार को को जोरदार प्रदर्शन किया एवं ठेले पर मोटरसाइकिल रखकर कर हाथों में तख्तियां लेकर निकले और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। राष्ट्रीय युवक कांग्रेस  के निर्देशानुसार युवक कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रभान सिंह चंदेल के नेतृत्व में सोमवार को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया उन्होंने बताया कि पिछले 1 महीनों में दिनों में पेट्रोल एवं डीजल के भाव में सरकार द्वारा जमकर मूल्य वृद्धि की गई है ₹11 पेट्रोल पर और ₹10 डीजल पर बढ़ा दिए गए हैं लॉकडाउन  के इस दौरान व्यक्ति पहले ही बेरोजगारी की मार झेल रहा है लोग परेशान हो रहे हैं लोगों के हित की बात करने वाली भाजपा जिस तरह से बेतहाशा महंगाई बढ़ा रही है उससे प्रतीत होता है सिर्फ जुमलेबाजी करना इनका काम है पेट्रोल डीजल की बढ़ रही महंगाई के विरोध में सरकार के खिलाफ युवक कांग्रेस द्वारा शहीद पार्क से  सोमवार को  रैली निकाली गई  जिसमें  ठेले पर मोटरसाइकिल रखकर प्रदर्शन किया गया  और सभी कांग्रेसी अपने अपने हाथों में तख्तियां लेकर निकले जिस पर  पेट्रोल  डीजल की  बढ़ रही बेतहाशा महंगाई के खिलाफ  आक्रोश दिख रहा था उक्त रैली  शहीद पार्क से शुरू होते हुए  चामुंडा माता चौराहे तक निकाली गई इस दौरान ऋतुराज सिंह चौहान, भरत शंकर जोशी, संचित शर्मा, माजिद लाला, करण सिंह ठाकुर, गोपाल आंजना, राहुल मालवीय, रोहित सुनालिया, महेंद्र चौहान, प्रसून तिवारी, धर्मेंद्र वाघेला, फिरोज मंसूरी सहित कई युवक कांग्रेसी मौजूद थे।