आयुक्त द्वारा शहर के विभिन्न वार्डो में भ्रमण करते हुए सफाई व्यवस्था एवं जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया
आयुक्त द्वारा शहर के विभिन्न वार्डो में भ्रमण करते हुए सफाई व्यवस्था एवं जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया

उज्जैन: आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा बुधवार को के.डी. गेट, भैरूनाला, पत्ती बाजार, नामदारपुरा, गणेशपुरा, बेगम बाग, लोहे का पुल, गरीब नवाज कालोनी आदि विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए सफाई व्यवस्था एवं जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण कर के. डी. गेट, भेरूनाल, गरीबनवाज कालोनी में क्षेत्रीय रहवासियों से जलभराव क्षेत्रों की जानकारी लेते हुए उक्त समस्या का समाधान करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कालोनियों के नालो एवं चेंबरो की निरंतर सफाई की जाए, साथ ही ऐसी व्यवस्थाएं करे जिससे वर्षा का जल एक जगह इकट्ठा ना होकर बड़े नालों के माध्यम से निकासी हो जाए। ऐसे निचले इलाके जहां जल भराव कि समस्या बनी रहती है वहां समतलीयकरण किया जाए, जिससे वर्षा के दौरान जल भराव की समस्या उत्पन्न ना हो। क्षेत्र के रहवासियों से सफाई व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कचरा गाड़ी के समय की जानकारी के साथ ही कचरा कलेक्शन वाहनों पर आई.ई.सी टीम के सदस्यों को निर्देशित किया कि वार्डों में कचरा कलेक्शन वाहन के आने से पहले घर घर पहुंच कर रहवासियों से गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिनों में संग्रहित करवा लिया जाए।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री योगेंद्र पटेल, श्री भविष्य खोबरागड़े, जनसंपर्क अधिकारी श्री प्रदीप सेन, झोनल अधिकारी श्री  डी.एस. परिहार, श्री सुनिल जैन उपयंत्री श्री नरेश जैन, श्री संजय खुजनेरी उपस्थित रहे।


एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान अन्तर्गत नगर निगम द्वारा निरंतर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है

उज्जैन: शासन के निर्देशानुसार 1 अगस्त से 15 अगस्त तक शहर मे एक मास्क अनेक जिंदगी जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नगर पालिक निगम द्वारा इस अभियान अन्तर्गत ग्राण्ड होटल पर मास्क बैंक स्थापित किया गया है जिसमे नागरिको को मास्क वितरण किये जा रहे है।
इसी क्रम को आगे बड़ाते हुए नगर निगम की सहयोगी संस्था डिवाईन वेस्ट मेनेजमेंट एवं ओम साई विजन के सदस्यो द्वारा शहर के सभी वार्डो में जन जागरूकता के कार्यक्रम करते हुए नागरिको को समझाया गया कि मास्क एवं सेनेटाइजर का अनिवार्य रूप से उपयोग करे।
शहरवासियों को मास्क के उपयोग के लिये प्रेरित किया जाकर समझाईश दी जा रही के की बिना मास्क में घर से ना निकले सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करें। कोरोना महामारी से उज्जैन शहर को मुक्त बनाने में आप सभी के सहयोग से ही सफल होंगे।