आयुक्त द्वारा वार्ड क्रमांक 35 अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रो की सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया
आयुक्त द्वारा वार्ड क्रमांक 35 अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रो की सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया

उज्जैन: आयुक्त श्री क्षिजित सिंघल द्वारा अपने नियमित भ्रमण कार्यक्रम के क्रम में शुक्रवार को ग्राण्ड होटल पर वार्ड नोडल अधिकारियों के साथ सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुए शहर के सार्वजनिक एवं सुलभ जन सुविधा केन्द्रो का निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा सफाई अमले को निर्देशित किया गया कि 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व को दृष्टिगत रखते हुए प्रमुख चैराहो पर जहां झण्डावंदन के कार्यक्रम किये जाने है उक्त स्थलो पर विशेष सफाई करवाई जाये।
आयुक्त द्वारा वार्डो की सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के क्रम में वार्ड क्रमांक 35 अन्तर्गत छुमछुम बाबा की दरगाह, गदापुलिया, रेल्वे काॅलोनी, हनुमान नाका, कवेलु कारखाना, शांति नगर आदि विभिन्न क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए वार्ड के रहवासियों से सफाई व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की गई एवं घरांे से निकलने वाला कचरा अलग-अलग बिनों मे रखने की समझाईश दी।
नीलगंगा स्थित देशी शराब की दुकान के बाहर बड़ी मात्रा में डिस्पोजल एवं गंदगी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि आबकारी विभाग को पत्राचार के माध्यम से उक्त विषय को संज्ञान में लाते हुए संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करने एवं स्वयं के व्यय पर सफाई कार्य करवाए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री योगेन्द्र पटेल, जनसंपर्क अधिकारी श्री प्रदीप सेन, उपयंत्री       श्री आदित्य शर्मा उपस्थित रहें।  


सामान्य प्रशासन एवं विधि समिति की बैठक आयोजित

उज्जैन: नगर निगम एमआईसी कक्ष में शुक्रवार को सामान्य प्रशासन समिति की बैठक समिति प्रभारी श्रीमती नीलुरानी खत्री सदस्य श्री राजकमल ललावत, श्री संजय कोरट, श्रीमति लीला वर्मा एवं अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में स्थापना विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, जनसंपर्क विभाग, विधि विभाग, स्टोर विभाग की समीक्षा करते हुए विभाग प्रमुखों से विभागों की जानकारी प्राप्त की गई -
बैठक में विधि विभाग द्वारा निगम के पक्ष मे पारित महत्वपूर्ण प्रकरणो की जानकारी प्रस्तुत की गई, स्थापना विभाग द्वारा समयमान वेतनमान क्रमोन्नति, अनुकंम्पा, विनियमितिकरण प्रकरणों की जानकारी प्रस्तुत की गई, पुस्तकालय विभाग द्वारा वार्डो में चलने वाले वाचनालयो मे आने वाले समाचार पत्रो की जानकारी प्रस्तुत की गई, रिकार्ड विभाग द्वारा विभाग के कार्यो की जानकारी प्रस्तुत की गई, कंट्रोल रूम के कार्य, बैठकों की सूचना, स्वास्थ्य विभाग की उपस्थिति निगम के विभिन्न विभागों की जानकारी दूरभाष पर देने आदी की जानकारी प्रस्तुत की गई, स्टोर विभाग द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा मांगी गई सामग्री के साथ ही क्रय की जाने वाली सामग्री की जानकारी प्रस्तुत की गई। समिति द्वारा बैठक में कहा गया कि झोन क्रमांक 01 में फायर सब स्टेशन के लिए जगह चिन्हित किया जाए, वाचनालयो की पुरानी किताबो को सूची बद्ध करते हुए राईटआॅफ किया जाए।
बैठक में उपायुक्त श्री सुनील शाह, सहायक आयुक्त श्री सुबोध जैन, जनसंपर्क अधिकारी श्री प्रदीप सेन उपस्थित रहें।


सफाई प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई

उज्जैन: नगर पालिक निगम उज्जैन एवं सहयोगी संस्था डिवाइन वेस्ट मैनेजमेंट एण्ड सर्विसेस द्वारा वार्ड क्र. 21 और 22 में सफाई प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें सफाई कर्मचारियों को सफाई करने के तरीकों के बारे में बताया जा कर तीन डस्टबिन एक डस्टबिन में गीला कचरा, दूसरे डस्टबिन में सूखा कचरा, तीसरे डस्टबिन में घरेलू खतरनाक कचरा अलग अलग रखने एवं गीले कचरे से खाद किस प्रकार बनाई जाती है इसकी जानकारी दी गई एवं नागरिकों को भी इसके बारे में जागरूक करने के बारे में बताया गया।
प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य निरीक्षक श्री पुरुषोत्तम दुबे, दरोगा श्री मुकेश सारवान, दरोगा श्री चंगीराम, मेट श्री विक्रम एवं टीम डिवाइन उपस्थित रहे।


एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 15 मे मास्क का वितरण किया गया

उज्जैन: नगर निगम की सहयोगी संस्था डिवाईन वेस्ट मेनेजमेंट, ओम साई विजन एवं राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन (एनयूएलएम) स्वसहायता समूह के सदस्यो द्वारा शहर में जन जागरूकता के कार्यक्रम करते हुए नागरिको को समझाया जा रहा है कि मास्क एवं सेनेटाइजर का अनिवार्य रूप से उपयोग करे।
इसी क्रम में शुक्रवार को डिवाइन वेस्ट मैनेजमेंट के सदस्यो द्वारा निकास चैराह पर कैनोपी के माध्यम से एवं एनयूएलएम के सदस्यो द्वारा वार्ड क्रमांक 15 में निःशुल्क मास्क वितरण किए गए एवं नागरिको को एक मास्क-अनेक जिंदगी अभियान के बारे में बताते हुए ग्लव्स, मास्क तथा सेनेटाइजर के सही उपयोग करने के लिय प्रेरित किया साथ ही समझाईश भी दी कि बिना मास्क में घर से ना निकले सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करें। एवं अपील की कि ऐसे नागरिक जो मास्क दान कर सकते है वे मास्क दान करे ताकि दान में प्राप्त मास्क को जरूरतमंद नागरिको को प्रदान किए जा सके। कोरोना महामारी से उज्जैन शहर को मुक्त बनाने में आप सभी के सहयोग से ही सफल होंगे।
जुर्माना कार्यवाही
शुक्रवार को नगर निगम गैंग द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रो में मास्क नही पहने वाले लोगो पर जुर्माना कार्यवाही की गई। साथ ही समझाई दी गई की बिना मास्क पहने घर से ना निकले।