बाबा महाकाल की कृपा से गंभीर हुआ लबालब - महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल सांसद एवं महापौर ने किया गंभीर डेम का निरीक्षण
बाबा महाकाल की कृपा से गंभीर हुआ लबालब - महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल

सांसद एवं महापौर ने किया गंभीर डेम का निरीक्षण

उज्जैन: सांसद श्री अनील फिरोजीया एवं महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा शनीवार को लगातार हो रही वर्षा के दृष्टिगत रखते हुए एमआईसी सदस्यों श्रीमती कलावती यादव, श्री सत्यनारायण चैहान, श्री राधेश्याम वर्मा, श्रीमती निलूरानी खत्री, झोन अध्यक्ष श्री बुद्धिप्रकाश सोनी, श्री संतोष यादव, पार्षद श्री संतोष व्यास श्रीमती आरती जीवन गुरू के साथ गंभीर डेम का निरीक्षण किया गया।
डेम के निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने कहा कि काफी लंबे समय से शहरवासी मानसून को लेकर चिंतित थे शहर की जीवन रेखा गंभीर डेम भी खाली होने की कगार पर था, निगम द्वारा वर्तमान में 1 दिन छोड़कर जल प्रदाय किया जा रहा है ऐसे में सभी ने कई तरह की मन्नत एवं कामनाएं की थी पिछले 2 दिनों से इंदौर सहित आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से इंदौर स्थित यशवंत सागर डेम के गेट खोले जाने से बाबा महाकाल का आशीर्वाद एवं गजानंद जी के शुभ आगमन गणेश चतुर्थी पर उज्जैन का गंभीर बांध भी अपनी पूर्ण क्षमता के साथ भर चुका है तथा डेम में पानी की आवक निरंतर जारी रहने से डेम के तीन गेटो को खोला जा कर डेम के लेबल को मंेटेन किया जा रहा है।


सब फायर स्टेशन से बड़ी आबादी की आवश्यकता पूरी होगी - महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल

महापौर ने किया सब फायर स्टेशन का लोकार्पण

उज्जैन: नगर पालिक निगम निर्मित सब फायर स्टेशन का लोकार्पण महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा एमआईसी सदस्य श्रीमती निलू रानी खत्री, झोन अध्यक्ष श्री संतोष यादव एवं पार्षद श्री संतोष व्यास, श्री शैलेन्द्र कुशवाह की उपस्थित में किया। लोकार्पण उपरान्त अतिथियो द्वारा फायर फायर्टस का सम्मान किया गया।
    इस अवसर पर महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने कहा कि झोन क्रमांक 06 अन्तर्गत आने वाले क्षैत्रो के रहवासियों की बड़ी आबादी के दृष्टिगत नगर निगम द्वारा नानाखेड़ा बस स्टेण्ड के समीप सब फायर स्टेशन निर्मित कराया गया है। इस फायर स्टेशन पर अग्निश्मन वाहन एवं अपेक्षित कर्मचारी हमेशा उपलब्ध रहेंगे, ताकि क्षैत्रवासियों को किसी भी अप्रिय घटना के समय कष्ट से बचाया जा सके।
लोकार्पण के दौरान महापौर ने कहा कि यह शहर का दूसरा सब फायर स्टेशन है इसके पूर्व हमारे द्वारा मक्सी रोड़ डीपो के पास औद्योगीक क्षैत्र के उद्योगपतियों की मांग पर पहला सब फायर स्टेशन का निर्माण किया गया तथा नगर निगम मुख्यालय के पास मैन फायर स्टेशन संचालित हो रहा है।
    इस अवसर पर उपायुक्त श्री सुनिल शाह, फायर आफिसर श्री अजय सिंह राजपूत, सहा. सम्पत्तिकर अधिकरी श्री कमलेश चावरे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
राज्य कर्मचारी संघ कार्यालय निर्माण हेतु महापौर ने किया भुमि पुजन
उज्जैन: राज्य कर्मचारी संघ द्वारा वर्षो से संघ कार्यालय निर्माण की मांग की जा रही थी जिसको मद्दे नजर रखते हुए नगर निगम द्वारा पीएचई कार्यालय के समीप राज्य कर्मचारी संघ कार्यालय निर्माण कार्य मा. महापौर एवं निगम अध्यक्ष मद से राशि रूपये 10 -10 लाख से किया जाना है जिसका भुमि पूजन शनिवार को महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा किया गया।  
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री सत्यनारायण चैहान, जिला अध्यक्ष म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ श्री मनोहर गिरी एवं अन्य पदाधिकरी उपस्थित रहें।


महापौर ने किया निगम कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण

जल भराव क्षैत्र की जानकारी प्राप्त की 

उज्जैन: महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा शनीवार का शहर में लगातार हो रही वर्षा के कारण शहर के जल भराव क्षैत्रो की जानकारी प्राप्त करने हेतु निगम कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर जल भराव क्षैत्रो एवं अतिवर्षा के कारण नागरिको से प्राप्त शिकायातो की जानकारी प्राप्त की। महापौर द्वारा संबधित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिन क्षैत्रो में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो रही है उन क्षैत्र के नागरिको को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए। अतिवर्षा के कारण होने वाली समस्याओं से संबंधित शिकायातो का भी त्वरित निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री सुनील शाह, कंट्रोल रूम प्रभारी श्री राजेश तिवारी उपस्थित रहें।