बकाया सम्पत्तिकर दाताओं की सूचि तैयार कर कुर्की की कार्यवाही करें - आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल आयुक्त ने की संपत्तिकर विभाग की समीक्षा 
बकाया सम्पत्तिकर दाताओं की सूचि तैयार कर कुर्की की कार्यवाही करें - आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल

आयुक्त ने की संपत्तिकर विभाग की समीक्षा 

उज्जैन: बुधवार को आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा संपत्तिकर विभाग की समीक्षा करते हुए संबंधित झोनों के सहायक संपत्तिकर अधिकारियों से संपत्ति कर की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया ऐसे संपत्तिकरदाता जो लंबे समय से अपना संपत्तिकर जमा नहीं कर रहे हंै उनकी सूची बनाते हुए बिल जारी किये जाएं। यदि बिल जारी होने के उपरांत भी संपत्तिकर जमा नहीं करने वाले बकायदारों के विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही की जाए। पूर्व में जिन सम्पत्तिकर दाता को बिल जारी किये जा चुके है तथा उनके द्वारा अब तक सम्पत्तिकर जमा नहीं कराया गया है ऐसे बकायदारों तथा बड़े बकायादारों की सूचि तैयार कर उनके विरूद्ध भी कुर्की की कार्यवाही आरंभ की जाए।
आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि  -
ऽ धार्मिक स्थलों पर जो कमर्शियल दुकानंे है उनका नियमानुसार चिन्हांकन करते हुए सम्पत्तिकर वसूली की कार्यवाही की जाए।
ऽ झोन कार्यालयों में टीम बनाकर डोर टू डोर सर्वे का कार्य आरंभ किया जाकर संपत्तिकर वसूली की कार्यवाही की जाए।
ऽ नामांतरण के प्राप्त आवेदनांे को लंबित ना रखते हुए एक माह की अवधि में प्राप्त आवेदनों को निराकृत किया जाए।
ऽ नामांतरण, नक्शा एवं सम्पत्तिकर से संबंधित प्राप्त आवेदनों को आनलाईन दर्ज किया जाए।
बैठक में उपायुक्त श्री योगेन्द्र पटेल, सहायक आयुक्त श्री तेजकरण गुनावदीया एवं सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी श्री रमेश रघुवंशी, श्री उमाशंकर मिश्र, श्री जफर आलम अंसारी, श्री कमलेश चावरे, श्री मुश्ताक एहमद उपस्थित रहे।


आयुक्त द्वारा उद्यान विभाग की समीक्षा 

उज्जैन: बुधवार को आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा उद्यान विभाग की समीक्षा करते हुए शहर के उद्यानों की जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शहर के ऐसे प्रमुख उद्यान जिन्हें पिकनिक स्पॉट, प्री वेडिंग शूट एवं अन्य मनोरंजन के रूप में उपयोग में विकसित किया जा सकता है उनकी सूची बनाई जाकर उद्यानों की विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करें जिससे उद्यानों को योजना अनुसार विकसित किया जा सके।
आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि -
ऽ ऐसे उद्यान जहां रहवासियों की आबादी कम है उन उद्यानों को चिन्हित करते हुए प्राथमिकता से सफाई करवाते हुए पौधारोपण किया जाए साथ ही पौधों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हेज एवं जाली लगवाने का कार्य किया जाए।
ऽ शिप्रा विहार एवं त्रिवेणी विहार के उद्यानों में पौधारोपण किया जाकर उद्यानों में हरियाली विकसित की जाए।
ऽ उद्यानों में लाईट लगाने तथा उनके संधारण सम्बंधी कार्य प्रकाश विभाग द्वारा करवाया जाएगा साथ ही उद्यानों में लगने वाले जीम उपकरणांे के क्रय एवं संधारण का कार्य स्टोर विभाग द्वारा किया जाएगा।
ऽ उद्यानों को गोद लेने वाली संस्थाओं को चिन्हित करते हुए उद्यानों की सूची बनाई जा कर संबंधित संस्था को उद्यान गोद देने की कार्यवाही जल्द ही की जाए।
ऽ उद्यानों में आसपास के रहवासियों द्वारा कचरा डाले जाने पर उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही एवं एफ आई आर दर्ज की जाए, जिससे आसपास के रहवासियों द्वारा कचरा ना डाला जाकर उद्यानों की साफ सफाई की जाए।
ऽ उद्यानों का निरंतर रखरखाव किया जाए साथ ही प्रत्येक उद्यानों में बोर्ड लगवा कर बोर्ड पर संबंधित उद्यान के रखरखाव करने वाले कर्मचारियों का नाम अंकित किया जा रहा है शिद्य्र कार्य सम्पन्न कराते हुए शिकायतांे का त्वरित निकराकरण सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में उपायुक्त श्री भविष्य खोब्रागड़े, एवं उद्यानों के प्रभारी उपस्थित रहे।


निर्बाध रूप से जारी है शहर की सफाई व्यवस्था 

उज्जैन: आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल के निर्देशानुसार शहर में सफाई व्यवस्था निरंतर जारी है। नगर निगम के सफाई अमले द्वारा हर परिस्थिति में शहर की सफाई व्यवस्था निर्बाध रूप से संपादित की जा रही है। वार्ड नोडल अधिकारीयों द्वारा अपने निर्धारित वार्डो का भ्रमण करते हुए सफाई व्यवस्था पर नजर रखी जाकर रहवासियों से कचरा सेग्रीगेशन एवं सफाई व्यवस्था बनाये रखने की समझाईश दी जा रही है इसी के साथ ही वर्षा के समय को ध्यान में रखते हुए जल भराव क्षैत्रो के नालों एवं चैंबरो की सफाई निरंतर जारी है।
  नगर निगम की सहयोगी संस्था डिवाईन वेस्ट मेनेजमेंट एवं ओम साई विजन के सदस्यों द्वारा प्रत्येक वार्ड एवं छोटी, संकरी गलियों में घर घर तक पहुंच कर कचरा कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है साथ ही गीला एवं सुखा कचरा अलग-अलग करने की समझाई भी दी जा रही है।
  आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा समस्त शहर वासियों से अपील की है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में उज्जैन शहर को प्रथम स्थान पर लाने में आप सभी के सहयोग की नितांत आवश्यकता है। आप के सहयोग के बिना हम अपने शहर को स्वच्छता में अग्रणीय स्थान पर नही ला सकते। इसलिए स्वच्छता के आगाज में हिस्सा बनकर नगर निगम की गतिविधियों में सहयोग करते हुए इस स्वच्छता के अभियान का हिस्सा बने।


गंदगी भारत छोड़ो अभियान अन्तर्गत निरंतर जारी है गतिविधियां

उज्जैन: नगर निगम की सहयोगी संस्था डिवाईन वेस्ट मेनेजमेंट द्वारा बुधवार को वार्ड क्रमांक 44 में गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत रहवासीयो को अभियान के बारे में बताया गया। इसके अंतर्गत समस्त रहवासीयो को अपने आसपास की सफाई का विशेष रुप से ध्यान रखने एवं सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालय के रख रखाव हेतु जागरूक किया गया और साथ ही गीला और सूखा कचरा व हानिकारक कचरे के बारे में जानकारी देते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने के साथ ही स्वच्छता की शपथ दिलाई और कोरोना जैसे संक्रमण से बचने के बारे में समझाइश दी गई कि मास्क, ग्लब्स एवं सैनिटाइजर का उपयोग करते रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
झोन कार्यालयों में आयोजित किए जा रहे है समझोता शुल्क वसूली शिविर
उज्जैन:  शहर में स्वीकृत नक्शे के विरूद्ध तथा बिना अनुमति प्राप्त निर्मित हो रहे अवैध भवन निर्माण के प्रकरणों में समझौता शुल्क की राशि वसूली करने हेतु नगर निगम द्वारा आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल के निर्देशानुसार प्रत्येक झोन कार्यालय में विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे है। समस्त झोन कार्यालयों में अब तक 60 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके है। जिसमें से 5 आवेदकों से 115826/- समझौता शुल्क वसूला गया।
महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल एवं आयुक्त श्री क्षिजित सिंघल ने भवन स्वामियों से अपील की है कि जिनके