बलदाऊ जयंती पर बलदाऊ की प्रतिमा पर भाजपा ने किया माल्यार्पण
2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की घोषणा को साकार करेगी मोदी सरकार: बहादुरसिंह बोरमुण्डला
उज्जैन/ रविवार को बलदाऊ जयंती के अवसर पर भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला ने कृषि उपज मंडी में बलराम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर श्री बोरमुण्डला ने कहा कि बलदाऊ जयंती पर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश के किसानों को जो तोहफा दिया है, उससे स्पष्ट हो गया है कि मोदी सरकार वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की योजना पर तेजी तथा पूरी गंभीरता से काम कर रही है और इस घोषणा को समय पर साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान ही प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कृषि विकास फंड की घोषणा की थी और तमाम समस्याओं के बावजूद केंद्र सरकार ने इसके लिए एक लाख करोड़ की राशि जारी करके यह बता दिया है कि कृषि और किसानों की तरक्की मोदी सरकार की पहली प्राथमिकता है तथा हर बाधा को पार करते हुए मोदी सरकार किसानों की खुशहाली की राह पर बढती रहेगी। श्री बोरमुण्डला ने कहा कि बलदाऊ जयंती पर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने किसानों को जो उपहार दिया है, उससे देश के कोने-कोने में कृषि संबंधी अधोसंरचना का विकास होगा। किसानों के लिए अपनी उपज का परिवहन और सही मूल्य मिलने तक उसे सुरक्षित रखना आसान होगा। इसके अलावा प्रोसेसिंग यूनिट्स की स्थापना से कृषि आधारित उद्योगों के विकास में भी सहयोग मिलेगा। श्री बोरमुण्डला ने कहा कि देश में कृषि संबंधी अधोसंरचना के विकास से निश्चित रूप से किसानों की आय बढ़ेगी, कृषि लाभ का धंधा बन सकेगी और किसानों का जीवन स्तर ऊपर उठेगा।
श्री बोरमुण्डला ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की छठी किस्त के रूप में साढ़े आठ करोड़ किसानों के खातों में 17 हजार करोड़ रुपये पहुंचाए जाने पर भी प्रधानमंत्री श्री मोदी और केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के इस दौर में सरकार का यह निर्णय छोटे और गरीब किसानों के लिए राहत देने वाला साबित होगा। इस अवसर पर जिला सहमीडिया प्रभारी पंकज चौहान, आई विभाग जिला संयोजक हेमन्त पटेल, नीरज प्रजापति आदि उपस्थित थे।