भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की
उज्जैन/ भारतीय जनता पार्टी जिला उज्जैन ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला ने भेरूगढ़ थाने में आवेदन देकर प्रधानमंत्री जी की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में पूर्व मंत्री एवं राऊ विधायक जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। जिलाध्यक्ष श्री बोरमुण्डला ने बताया कि जीतू पटवारी द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की फोटो के साथ टेंपरिंग कर उसे सोशल मीडिया पर अमर्यादित शब्दों के साथ पोस्ट करने एवं प्रधानमंत्री पद की प्रतिष्ठा धूमिल करने का आपराधिक कृत्य किया है। जीतू पटवारी द्वारा 8 अगस्त को अपने अधिकृत ट्विटर अकाउंट पर कुछ अमर्यादित पंक्तियों के साथ एक कूटरचित फोटो साझा की है। जिसमें देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उनके हाथ मे कटोरा दर्शाया गया है। उक्त फोटो उस समय का है, जिस समय दिनांक 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी करोड़ो भारतीयों की आस्था के प्रतीक भगवान श्री राम जी के मंदिर का भूमिपूजन अयोध्या में कर रहे थे। जीतू पटवारी के उक्त कृत्य से करोड़ो हिन्दुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ हुआ है। फोटो के अपने मूलस्वरूप को परिवर्तित कर जीतू पटवारी के द्वारा आईटी एक्ट के प्रावधानों का स्पष्ठ उल्लंघन किया है। म.प्र. शासन में उच्च शिक्षा जैसे मंत्रालय संभालने वाले पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक जीतू पटवारी जिन्होंने भारतीय संविधान की शपथ ली है, ऐसे जीतू पटवारी द्वारा अपनी महत्वकांक्षा के चलते प्रधानमंत्री पद की गरिमा, प्रतिष्ठा को अत्यंत धूमिल करने वाली अमर्यादित पोस्ट की है। जिससे करोड़ो भारतीयों की भावनाओं को आघात पहुंचा है। ऐसे जीतू पटवारी के खिलाफ भेरूगढ़ थाने में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करने एवं देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उक्त मामले में जिलाध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला ने उज्जैन पुलिस अधीक्षक एवं आईजी से भी प्रकरण दर्ज करने, देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने एवं कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की मांग की है। उज्जैन पुलिस अधीक्षक एवं आईजी ने जल्द नोटिस जारी कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर जिला सहमीडिया प्रभारी पंकज चौहान, आई टी विभाग जिला संयोजक हेमन्त पटेल आदि उपस्थित थे।