ब्याजखोर ने जमकर ब्याज वसूला, बाद में झूठा प्रकरण भी दर्ज करवाया

ब्याजखोर ने जमकर ब्याज वसूला, बाद में झूठा प्रकरण भी दर्ज करवाया
उज्जैन। शहर में ब्याजखोरी जमकर कर रहे हैं। ब्याज वसूला जा रहा है। उसके बाद जब कर्जदार की स्थिति कमजोर देखी जा रही है तो उस पर झूठे प्रकरण लदवाएं जा रहे हैं। ऐसा ही मामला है लक्की खण्डेलवाल पिता स्व. अशोक कुमार खण्डेलवाल निवासी पटेल नगर का। उनके विरुद्ध माधव नगर थाने में हरीश पिता जुगलकिशोर सोमानी ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।  
श्री खण्डेलवाल के अनुसार उनके खिलाफ अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज करवाया है। यह प्रकरण पूरी तरह से षड्यंत्र और प्रपंच के तहत दर्ज करवाया गया है। वास्तविकता यह है कि लक्की खण्डेलवाल की फर्म ने पिछले 6 माह से कोई व्यवसाय नहीं किया है। लक्की खण्डेलवाल के अनुसार पूरे प्रकरण की वास्तविकता यह है कि उन्होंने हरीश पिता जुगलकिशोर सोमानी निवासी अमर सिंह मार्ग फ्रीगंज से स्व. श्री ओमप्रकाश गुप्ता के माध्यम से 5 लाख रुपए 15 अगस्त 2019 को ब्याज पर चेक रखकर लिए थे। उधार ली रकम से दोगुना राशि का ब्याज वे अदा कर चुके हैं। इसके बाद भी ब्याजखोर हरीश लगातार उन्हें घर और अन्य स्थलों पर आकर उन्हें अपने साथियों के साथ धमका रहे हैं और पैसों की मांग कर रहे हैं। ब्याज की राशि के पेटे दिए गए चेक वापस न लौटाते हुए अधिक राशि वसूलने के लिए प्रपंच पूर्वक गेहूं लेनदेन का झूठा प्रकरण बनाकर मानसिक तौर पर दबाव बनाते हुए षड्यंत्र रचा गया है। श्री खण्डेलवाल के अनुसार उन्होंने इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से भी अपनी गुहार लगाएंगे। खास बात तो यह है कि ब्याज की राशि का लेनदेन केशवकुमार के नाम से किया गया था और बैंक में चेक मगनीराम मुरलीधर के नाम से लगाया गया। माधवनगर थाना पुलिस को फरियादी हरीश पिता जुगलकिशोर सोमानी के नाम से प्रकरण दर्ज कराना सामने आ रहा है। इस मामले में खण्डेलवाल पुलिस अधीक्षक से साक्ष्य सहित गुहार लगाएंगे।