गौतम द्वारा ग्राम बांदका में झंडावंदन किया गया
उज्जैन। समाजसेवी विजयसिंह गौतम के मुख्य आतिथ्य में शा.मा.वि. ग्राम बांदका में झंडावंदन किया गया। अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष रमेश मालवीय, विशेष अतिथि रघुवीरसिंह बना, नीलीकेश वाघेला, गंगाराम पांचाल, उपसरपंच जगदीश पांचाल, अमर मालवीय का स्वागत प्राचार्य मोहनलाल मालवीय, कमल किशोर मालवीय, यशवंत बेड़वाल, सतीश गंगराड़े द्वारा किया गया। इस अवसर पर आर्मी के उभरते हुए नौजवान जो बार्डर पर अपनी जान जोखिम में डालकर देश के लिए सेवा कर रहे हैं। मांगीलाल बाघेला, भरत पांचाल का शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। संचालन सलीम वेली ने किया। आभार स्टाफ के सदस्यों ने माना। यह जानकारी राजेश सारड़ा स्टार फोटोग्राफर ने दी।
बछ बारस का सामूहिक पर्व मनाया
उज्जैन। बछ बारस का सामूहिक पर्व नयापुरा में लक्ष्मीबाई सारड़ा के निवास पर श्रीमती शोभा झंवर ने रितेश क्यूरिका झंवर बुरहानपुर को तिलक लगाकर सत्तू का लड्डू दिया। श्रीमती मंशा काबरा ने शोभित काबरा भीलवाड़ा को तिलक लगाया एवं गाय बछड़े का पूजन किया। इस अवसर पर श्रीमती प्रियंका बलराम मूंदड़ा चित्तौड़गढ़ सहित पारिवारिक सदस्य उपस्थित थे। यह जानकारी तुलसी काबरा एवं राजेश सारड़ा स्टार फोटोग्राफर ने संयुक्त रूप से दी।