किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रही कांग्रेस - श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला 


 



किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रही कांग्रेस - श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला 

 

उज्जैन / किसानों के लिए कांग्रेस के विधायक एवं नेतागण घड़ियाली आंसू बहा रहे है। जिला सहमीडिया प्रभारी पंकज चौहान के अनुसार भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला ने कहा कि तराना  विधायक महेश परमार किसानों के नाम पर आंदोलन कर किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे है। कांग्रेस के विधायक और नेतागण अपनी ये नोटंकी बंद करें। जब कांग्रेस के विधायक उज्जैन में आंदोलन के नाम पर किसानों को बरगला रहे थे तब हमारे जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा कर फसलों के नुकसान का जायजा ले रहे थे। एक ओर हमारे मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी, कृषि मंत्री श्री कमल पटेल जी से लेकर तमाम मंत्री, सांसद, विधायक खेतों में पहुँचकर किसानों के दुःख दर्द में साथ खड़े है। ओर दूसरी ओर आप आंदोलन के नाम पर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहे है। श्री बोरमुण्डला ने कहा कि किसानों को बरगलाने से पहले कांग्रेस के विधायक यह भी ध्यान में रखें कि कमलनाथ जी ने मुख्यमंत्री रहते किसानों से झूठ बोला। उनकी फसल बीमा की राशि लंबित रखी। प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना का डाटा केन्द्र को नहीं भेजा। हमेशा किसानों के विरोध में काम किया। आपदा के समय किसानों के साथ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं। भाजपा सरकार के मंत्री खेत-खलिहानों तक पहुंचे है, लेकिन 15 महीने में एक बार भी कमलनाथ जी किसी किसान के खेत में हाल जानने नहीं पहुंचे। कमलनाथ जी वल्लभ भवन में बैठकर पेनड्राइवें बनाते रहे और रेत तथा शराब माफिया के साथ डील करते रहे। प्रदेश के यशस्वी किसान हितैषी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी ने कोरोना के इस विकट परिस्थिति में 2200 करोड़ रुपया फसल बीमा का प्रीमियम जमा करके 3100 करोड़ रुपये किसानों के खाते में जमा करवा दिये। साथ ही 6 सितंबर 2020 को 2019 की खराब हुई खरीब (सोयाबीन ) की फसल का साढ़े 4 हजार करोड़ रुपया और किसानों के खाते में जमा होगा। 

 

फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि आज, किसान भाई आवश्यक रूप से करवाएँ बीमा : श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला 

 

उज्जैन / किसान कल्याण तथा कृषि विकास संचालनालय द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2020 हेतु फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 अगस्त कर दी गई है। किसान भाई अब 31 अगस्त तक अपनी सोयाबीन फसल का बीमा सम्बन्धित बैंक में जाकर करवा सकते हैं। भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला ने जिले के अऋणी किसान भाइयों से अपील की है, कि जिन किसान भाइयों ने फसल का बीमा नहीं करवाया है, वह आज 31 अगस्त 2020 को खरीब फसल का बीमा अवश्य करवा लेंवे।