लाइन बॉक्स बन्द करने के विरोध में प्रदर्शन
लाइन बॉक्स बन्द करने के विरोध में प्रदर्शन

उज्जैन। मंडल रेल प्रबंधक रतलाम द्वारा रनिंग स्टॉफ के लाइन बॉक्स बंद करने के तुगलकी आदेश के विरोध में १० अगस्त को स्टेशन परिसर में वे.रे.ए.यू., वे.रे.म.स., एआईजीसी, अलारसा के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। मितव्ययिता के नाम पर रेल प्रशासन की कर्मचारियों पर ही नजर रहती है। महंगाई भत्ता बंद करने के बाद सुरक्षित रेल संचालन हेतु आवश्यक उपकरणों के लिए बॉक्स होता था, जिसे गार्ड और लोको पायलट के साथ गाड़ी में चढ़ाया जाता था, पर मंरेप्र के आदेश से आवश्यक उपकरण रनिंग स्टाफ को स्वयं को अलग बेग में लेकर जाने होंगे, जिसमें दुर्घटना के समय उपयोग में आने वाले पटाखें भी बैग में रहेंगे, जो अत्यंत असुरक्षित होगा। मितव्ययिता के लिए अन्य मार्ग भी हैं। अधिकारियों पर सैलून, उसमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, निर्माण में विलंब से लागत बढ़ना जैसे कई खर्च हैं, जिन्हें नियंत्रित करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर वे.रे.ए.यू. के मंडल अध्यक्ष एस.एस. शर्मा, रविंद्र उपाध्याय, नितीन पोल, संतोष सुपेकर, वे.रे.म.सं. के अध्यक्ष एस.के. यादव, एआईजीसी के सचिव प्रेमनारायण, दिलीप शर्मा, एन.के. जागीड़, अलारसा के जी.पी. लकवाल, कमलेश कुशवाह आदि ने संबोधित किया। इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर आक्रोश व्यक्त किया।