महापौर की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक अयोजित
बैठक मंे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए स्वीकृति प्रदान की गई
उज्जैन: गुरुवार को महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित हुई जिसमें एमआईसी सदस्य श्रीमती कलावती यादव, श्री सत्यनारायण चैहान, श्री राधेश्याम वर्मा, श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चैधरी, श्रीमती निलूरानी खत्री, डाॅ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती गीता चोधरी, श्रीमती करूणा जैन एवं अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक द्वारा ऐजेंडे के विभिन्न विषयों पर बिन्दुवार विचार विमर्श किया गया।
बैठक में प्रस्तावित प्रकरणों पर विचार विमर्श उपरांत निर्णय लिया गया कि -
ऽ नगर निगम अन्तर्गत विभिन्न विभागों में कार्यरत अस्थाई कर्मचारियों की अवधी वृद्धि किये जाने सम्बंधित प्रस्तावों को स्वीकृति।
ऽ एन.यू.एल.एम.योजनांतर्गत बुधवारिया हाट बाजार विकास कार्य के संबंध में पुनरीक्षित स्वीकृति किये जाने संबंधी प्रस्ताव स्वीकृत।
ऽ नगर पालिका निगम सीमा क्षेत्र के अन्य नगरीय निकायों एवं नगर परिषदों के निर्माण एवं ध्वंस मलबे (ब्-क्) कचरे का निपटान करने अंतर्गत हेतु दरें निर्धारित करने संबंधी प्रस्ताव, क्लाॅट-टू-पेपर रिसाईक्लिंग प्लांट के उत्पादों कोा विक्रय करने की दर निर्धारित करने संबंधी प्रस्ताव, निगम स्वामित्व का नानाखेड़ा स्थित पं. दीनदयालय उपाध्याय बस स्टेण्ड, नानाखेड़ा की छत को 30 वर्ष की लीज पर आवंटित किये जाने संबंधी प्रस्ताव, नगर निगम स्वामित्व का वार्ड क्रमांक 20 मिर्जा नईम बेग मार्ग स्थित मल्टी लेवल वाहन पार्किंग भवन की छत को 30 वर्ष की लीज पर आवंटित किये जाने संबंधी प्रस्ताव, निगम स्वामित्व की विभिन्न स्थानों पर उपलब्ध रिक्त भूमि को नगर निगम स्वामित्व का वार्ड क्रमांक 20, मिर्जा नईम बेग मार्ग स्थित मल्टी लेवल वाहन पार्किग भवन की छत को 10 वर्ष की अस्थाई लीज पर आवंटित किये जाने संबंधी प्रस्ताव, वार्ड क्रमांक 43, विक्रम मार्ग स्थित निगम स्वामित्व का अशोक नगर शॉपिंग कॉम्पलेक्स की 32 दुकानों की छत के ब्लॉक को 30 वर्ष की लीज पर आवटित किये जाने संबंधी प्रस्ताव, कुशलपुरा वार्ड क्रमांक 25 मे निगम स्वामित्व की खूली भूमि पर झोन आफिस, आवासीय भवन बानने एवं वर्तमान में विद्यमान पुराना स्टोर भवन एवं टॉयलेट तोड्ने कि सक्षम स्वीकृति एवं विस्तृत कार्य योजना बनाने संबंधी प्रस्ताव परिषद में विचारार्थ।
ऽ कोविंड-19 महामारी की रोकथाम के लिये नागरिकों में जागरुकता लाने एवं शासन दिशा निर्देशों को आमजनों को अवगत कराने के संबंध में गठित की जाने वाली समिति में महापौर, निगम अध्यक्ष एवं एमआईसी सदस्यों को रखा जावे।
वार्डो निरंतर जारी है सफाई कार्य
उज्जैन: शहर में सफाई व्यवस्था निरंतर जारी है नगर निगम के सफाई अमले द्वारा हर परिस्थिति में शहर की सफाई व्यवस्था को संपादित किया जा रहा है। वार्ड नोडल अधिकारियों द्वारा सतत् अपने वार्डो में भ्रमण करते हुए रहवासियों से कचरा सेग्रीगेशन एवं सफाई व्यवस्था की सतत् माॅनिटरिंग की जा रही है। वर्षा के समय को ध्यान में रखते हुए निरंतर जल भराव क्षैत्रो के नालो एवं चैंबरो की सफाई निरंतर करवाई जा रही है।
नगर निगम की सहयोगी संस्था डिवाईन वेस्ट मेनेजमेंट एवं ओम साई विजन के सदस्यों द्वारा प्रत्येक वार्ड एवं छोटी, संकरी गलियों में घर घर तक पहुंच कर कचरा कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है एवं रहवासियों में स्वच्छता की अलख जगाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है।
निरंतर जारी है गंदगी भारत छोड़ो अभियान
उज्जैन: नगर निगम की सहयोगी संस्था डिवाईन वेस्ट मेनेजमेंट एवं ओम साई विजन द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रो में गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत रहवासीयो को अभियान के बारे में बताया जा रहा है साथ ही इसके अंतर्गत समस्त रहवासीयो को अपने आसपास की सफाई का विशेष रुप से ध्यान रखने एवं सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालय के रख रखाव हेतु जागरूक किया जा रहा है और गीला, सूखा व हानिकारक कचरे के बारे में जानकारी देते हुए कचरा, कचरा वाहन में ही डालने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने की समझाईश देते हुए स्वच्छता की शपथ दिलाई जा रही है। साथ ही कोरोना जैसे संक्रमण से बचने के बारे में बताते हुए मास्क, ग्लब्स एवं सैनिटाइजर का उपयोग करते रहने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।