निगम हित से संबंधित मांगों को पूर्ण कराने हेतु महापौर ने की नगरीय प्रशासन मंत्री से भेंट

निगम हित से संबंधित मांगों को पूर्ण कराने हेतु महापौर ने की नगरीय प्रशासन मंत्री से भेंट
उज्जैन: महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने मंगलवार को एमआईसी सदस्य श्री सत्यनारायण चैहान, श्री राधेश्याम वर्मा एवं श्रीमती गीता चैधरी के साथ भोपाल में नगरी प्रशासन मंत्री श्री भुपेन्द्र सिंह जी से निगम हित से संबंधित विभिन्न मांगो पर चर्चा करते हुए मांगो को शीघ्र पूर्ण करने का आग्रह किया
महापौर द्वारा मा. मंत्री जी से चर्चा करते हुए बताया गया कि
नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा शहर के नागरिकों की भावनाओं के अनुरूप विकास कार्य कराये गये है एवं विकास कार्य का क्रम निरंतर जारी है, साथ ही विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन हेतु देश-विदेश से प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रृद्धालुगण दर्शन करने आते हैं, इसे ध्यान में रखते हुये शहर सौन्दर्यीकरण के कार्य भी प्रगतिरत हैं।
नगर पालिक निगम, उज्जैन द्वारा शासन से अनुदान प्राप्ति हेतु महत्वपूर्ण कार्यों के प्रस्ताव तैयार कर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, भोपाल को प्रेषित किये गए है जो निम्नानुसार है:-
ऽ एन.वी.डी.ए. की पाईप लाईन को (नर्मदा के पानी से) गंभीर बांध तक विस्तार करने हेतु अनुमानित राशि रूपये 22 करोड के प्रस्तावित कार्य का प्रस्ताव
ऽ नगरीय क्षेत्र में वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त सडकों का सुधार/मरम्मत कार्य कराये जाने हेतु राशि रुपये 1359.91 लाख के संभावित व्यय की जानकारी
ऽ उज्जैन शहर के शेष बचे हुये क्षेत्र कुल 17 वार्डों की राशि रूपये 420.99 करोड की सीवरेज योजना गंगा ऐक्शन प्लान के अन्तर्गत स्वीकृत कराने संबंधी प्रस्ताव्
ऽ नगर पालिक निगम उज्जैन के पास सेनेटरी लेण्डफिल से उत्पन्न लीचेट के उपचार के लिये कोई तंत्र उपलब्ध नहीं होने के कारण गोंदिया ट्रेंचिंग ग्राउण्ड में 50 क्यूबिक मीटर/प्रतिदिन क्षमता का ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किये जाने की अनुमानित लागत राशि 2 करोड़ रुपये की कार्ययोजना एवं मृत पशु शव दहन युनिट स्थापित किये जाने की अनुमानित लागत राशि रुपये 597 लाख की कार्ययोजना तैयार की गई है।
महापौर द्वारा मा. मंत्री जी से जनसुविधायांे को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त वर्णित कार्यों हेतु केन्द्र/राज्य शासन से वांछित अनुदान राशि का शीघ्र आवंटन करवाने के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लम्बित अनुदान राशि भी शीघ्रता से निगम को आवंटित कराकर सहयोग प्रदान करने की मांग की।
शहर के विकास कार्यो से संबंधित मांगो के साथ ही महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा निगम कर्मचारी के हितार्थ भी स्थायी एवं अस्थाई कर्मचारीयों की विभिन्न लंबित मांगो पर मा. मंत्री जी से चर्चा करते हुए चरणबद्ध तरीके से चिन्हित पदों को नियमित पदों में परिवर्तित किये जाने के संबंध में नगर निगम के लिये भृत्य, चैकीदार, लिडिंग फायरमेन, फायरमेन, ड्रायवर (हलके वाहन), सफाई संरक्षक के निम्नानुसार पद स्वीकृत हैं।
कर्मचारी हितार्थ निम्नानुसार मांगों को पूर्ण किये जाने की मांग की गई -
ऽ इसी प्रकार संविदा डाटा इन्ट्री आपरेटर के 32 पद भी स्वीकृत किये गये जिन पर 2 वर्ष की संविदा अवधि के लिये शासन नियमानुसार चयनित कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। उक्त संविदा पदों को संचालनालय के पत्र अनुसार संविदा पदों को चरणबद्ध तरीके से नियमित किये जाने हेतु, तदनुसार विद्यमान विनियमित कर्मचारियों का नियमितिकरण एवं पात्र दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को विनियमित किये जाने।
ऽ नगर पालिक निगम उज्जैन में वर्तमान में 1800 (सफाई एवं कार्यालयीन कर्मचारियों सहित) दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी कार्यरत हैं। शासन आदेश के पालन मंे निगम में लगभग 339 कर्मचारियों को विनियमितिकरण का लाभ दिया गया है, साथ ही रिक्त चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियमित किया जाना है, किन्तु नवीन सेटअप अनुसार निगम में उपरोक्त प्रपत्रों अनुसार पदों मे से अधिकांश सविदा में डाल दिये गये हैं और सदर्भिंत आदेश अनुसार इन पदों की पूर्ति संविदा पदों को चरणबद्ध तरीके से नियमित पद में परिवर्तित किए जाने।
ऽ स्वच्छ भारत अभियान, अमृत मिशन, स्मार्ट सिटी परियोजना आदि जैसी शासन की महत्वकांशी महती योजनाओं को भी प्रभावी ढंग से लागू किया जाना है और परिवर्तित विद्यमान परिस्थितियों मंे निगम के दायित्व ओर बढ जाते हैं तथा इन पदों का न सिर्फ कायम रहना, वरन् डाईंग केडर एवं सविंदा पदों को नियमित पदों में परिवर्तित किए जाने।


निरंतर जारी है वार्डो में सफाई कार्य
उज्जैन: आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल के निर्देशानुसार शहर में सफाई व्यवस्था निर्बाध रूप से निरंतर जारी है वर्षा का समय, त्यौहार का दिन या फिर अवकाश का दिन हो नगर निगम के सफाई अमले द्वारा हर परिस्थिति में शहर की सफाई व्यवस्था को माकूल रूप से संपादित किया जा रहा है। नियुक्त नोडल अधिकारीयों द्वारा रहवासियों से कचरा सेग्रीगेशन एवं सफाई व्यवस्था की जानकारी ली जा रही है। वर्षा के समय को ध्यान में रखते हुए निरंतर जल भराव क्षैत्रो के नालो एवं चैंबरो की सफाई निरंतर करवाई जा रही है साथ ही निचले क्षैत्रो में समतलीयकरण किया जा रहा है जिससे जल भराव की समस्या उत्पन्न ना हो।
नगर निगम की सहयोगी संस्था डिवाईन वेस्ट मेनेजमेंट एवं ओम साई विजन के सदस्यों द्वारा प्रत्येक वार्ड एवं छोटी, संकरी गलियों में घर घर तक पहुंच कर जन जागरण एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से रहवासियों में स्वच्छता की अलख जगाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है।
आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा समस्त शहर वासियों से अपील की है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में उज्जैन शहर को प्रथम स्थान पर लाने में आप सभी के सहयोग की नितांत आवश्यकता है। बिना आप सभी के सहयोग से हम अपने शहर को स्वच्छता में अग्रणीय स्थान पर नही ला सकते। इसलिए स्वच्छता के आगाज में हिस्सा बनकर नगर निगम की गतिविधियों में सहयोग करते हुए इस स्वच्छता के अभियान का हिस्सा बने।


अपर आयुक्त ने किया गंधर्व तालाब का निरिक्षण
उज्जैन: नगर निगम द्वारा गंधर्व तालाब का सौन्दर्यकरण और विकास कार्य करवाया जा रहा है। जिसका अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक द्वारा मंगलवार को निरीक्षण किया जा कर निर्माण कार्य को तकनीक मापदंड और गुणवत्ता अनुरूप कराने के निर्देश दिए गए।


गंदगी भारत छोड़ो अभियान अन्तर्गत निरंतर जारी है गतिविधियां
उज्जैन: नगर निगम की सहयोगी संस्था डिवाईन वेस्ट मेनेजमेंट एवं ओम साईं विजन द्वारा मंगलवार को शहर के विभिन्न वार्डो में गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत रहवासीयो को गंदगी भारत छोड़ो अभियान के बारे में बताया जा रहा है। इसके अंतर्गत समस्त रहवासीयो को अपने आसपास की सफाई का विशेष रुप से  ध्यान रखने एवं सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालय के रख रखाव हेतु जागरूक किया गया और साथ ही गीला ओर सूखा कचरा व हानिकारक कचरे के बारे में जानकारी देते हुए सिंगल यूस प्लास्टिक का उपयोग ना करने और कोरोना जैसी संक्रमण से बचने के बारे में समझाइश दी गई कि मास्क एवं ग्लब्स का उपयोग करते रहे और सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ।


निगम ने किया जुर्माना
उज्जैन:  मंगलवार को नगर निगम स्वास्थ्य विभाग टिम द्वारा जोन क्रमांक 2 वार्ड 14 केडी गेट क्षैत्र में मकान निर्माण सामग्री रोड पर फैले होने, गंदगी तथा नाली चैक होनेे पर ₹1000 का अर्थदंड किया गया। कार्यवाही में स्वास्थ्य निरीक्षक श्री पुरुषोत्तम दुबे, दरोगा श्री मुकेश सारवान आदि उपस्थित रहे।