पौधों का त्रिवेणी रोपण व कोरोना से मुक्ति के लिए किया जाप
उज्जैन। पर्यावरण संरक्षण में सबसे जरूरी है पौधरोपण और रोपित किये गए पौधों का संरक्षण। हमारी भारतीय सँस्कृति में हम पुरातन काल से प्रकृति के पूजक रहे हैं, इसीलिए तो हमारे शास्त्रों में भी लिखा है कि पेड़ पौधों में देवता का वास होता है। इसी निमित्त दण्डी सेवा आश्रम परिसर में श्रद्धा महिला सामाजिक कल्याण उत्थान समिति के माध्यम से बड़, नीम, पीपल के पौधों का त्रिवेणी रोपण तथा कोरोना काल से मुक्ति के लिये संस्था द्वारा 30 बटुक तथा सन्त द्वारा जाप किया गया, ताकी कोरोना वायरस दुनिया से जल्द खत्म होकर पुन: पहले जैसा वातावरण बन सके। जन अभियान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष एवं पर्यावरणविद् प्रदीप पांडे और आश्रम के श्री गजानन्द महाराज द्वारा किया गया। इस अवसर संस्था अध्यक्ष श्रीमती योगिता पुरोहित, अशोक खंडेलवाल, श्रीमती साधना सिंह, जिला समन्वयक सचिन शिंपी, ब्लॉक समन्वयक वीरेंद्र सिंह ठाकुर सहित आश्रम के वेदपाठी छात्र भी उपस्थित थे।