रोटरी आंदोलन ने पूरे विश्व में सेवा के नये आयाम स्थापित किये हैं- श्री मिश्रा   रोटरी क्लब आफ उज्जैन ग्रेटर का पदग्रहण समारोह सम्पन्न



रोटरी आंदोलन ने पूरे विश्व में सेवा के नये आयाम स्थापित किये हैं- श्री मिश्रा  

रोटरी क्लब आफ उज्जैन ग्रेटर का पदग्रहण समारोह सम्पन्न

उज्‍जैन।  रोटरी आंदोलन ने पूरे विश्व में सेवा के नये आयाम स्थापित किये हैं, और प्रत्येक रोटेरियन का कर्तव्य है कि वह इसमें अपना योगदान दे। यह बात  मुख्य अतिथि कर्नल महेन्द्र मिश्रा ने रोटरी क्लब आफ उज्जैन ग्रेटर के पदाधिकारियों का पदग्रहण समारोह में कही।  उन्‍होंने संबोधित करते हुए कहा कि  रोटरी क्लब आफ उज्जैन ग्रेटर के योगदान हेतु सभी सदस्यों को साधुवाद दिया। क्लब में नये सदस्यों रोटे अनिल लिग्गा और रोटे विशाल गुप्ता का रोटरी आंदोलन में स्वागत करते हुए मनोनीत मंडलाध्यक्ष रोटे जिनेन्द्र जैन ने कहा कि नये सदस्यों से संगठन में नई उर्जा का संचार होता है। 

नोटरी के निर्वाचित मंडलाध्यक्ष रोटे कर्नल महेन्द्र मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में आनलाइन समारोह में संपन्न हुआ । वर्ष 2020-21 के लिये निर्वाचित अध्यक्ष डाक्टर प्रदीप व्यास, सचिव रोटे मिथिलेश बदेका, उपाध्यक्ष द्वय रोटे यशवंत जैन व रोटे डाक्टर जीतेन्द्र भटनागर, सहसचिव रोटे किरण जड़िया, कोषाध्यक्ष रोटे आनंद पंड्या, सारजेन्ट-एट-आर्म्स रोटे संजीव खंडेलवाल और कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रोटे प्रवीण ठाकुर, चन्द्रहास दुबे, उमेश महाजन और प्रमोद जैन को रोटरी मंडल के मनोनीत मंडलाध्यक्ष रोटे जिनेन्द्र जैन ने पद की शपथ दिलाई। 

कार्यक्रम में वर्ष 2019-20 के अध्यक्ष रोटे विनोद शर्मा ने अतिथि स्वागत किया व सचिव आनंद पंड्या ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।  नवनिर्वाचित अध्यक्ष डाक्टर प्रदीप व्यास ने आगामी वर्ष की योजना प्रस्तुत की,अतिथि परिचय डाक्टर जीतेन्द्र भटनागर व डाक्टर प्रमोद जैन ने दिया, तथा आभार प्रदर्शन रोटे मिथिलेश बदेका ने किया। 

कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष रोटे प्रवीण ठाकुर ने पुर्व कार्यकारिणी के कार्यों के लिये सभी को बधाई दी।  कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष रोटे विजय मूंदड़ा ने किया।