शहर के समस्त वार्डो को कचरा मुक्त करें - आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल सड़क पर कचरा फैकने वालों पर कार्यवाही करें स्वास्थ्य निरीक्षक
शहर के समस्त वार्डो को कचरा मुक्त करें - आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल

सड़क पर कचरा फैकने वालों पर कार्यवाही करें स्वास्थ्य निरीक्षक

उज्जैन: शहर के समस्त वार्डो को पुरी तरह से कचरा मुक्त किया जाए, किसी भी दशा में नागरिकों द्वारा कचरा सड़क पर ना फैका जाए यह सुनिश्चित करते हुए, कचरा फैकने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाकर जुर्माने की कार्यवाही करें।
यह बात आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल ने ग्राण्ड होटल में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में समस्त झोनों के स्वास्थ्य निरीक्षकों से कही। आपने कहा कि मेरे द्वारा किये जा रहे नियमित वार्डो के निरीक्षण में देखने में आ रहा है कि नागरिकों द्वारा कचरा सड़कों पर फैका जा रहा है जिससे कचरे के ढेर उत्पन्न हो रहे है यह स्थिति बिल्कूल ठीक  नहीं है। आपने इस स्थिति पर नाराजगी जाहीर करते हुए कहा कि स्वास्थ्य निरीक्षक इस ओर विशेष तौर पर ध्यान दें और नियमित रूप से अपने अधीनस्थ वार्डो का निरीक्षण कर ऐसे पाईंट जहां नागरिकों द्वारा कचरा फैका जा रहा है उन्हें मुक्त कराएं, निरीक्षक यह सुनिश्चित करें कि उनके वार्डो में किसी भी तरह से जीवीपी पाईंट ना बने, जिन स्थानों पर वर्तमान मंे जीवीपी पाईंट है उन्हें तत्काल मुक्त कराते हुए जीवीपी पाइंट बनने के कारणों की जांच की जाए तथा यह पता लगाया जाए की किन लोगो के द्वारा कचरा फैका जा रहा है, रात्री के समय भी निरीक्षण कर यह देखा जाए कि रात में कौन कचरा सड़क पर फैकता है ऐसे लोगो पर जुर्माने की कार्यवाही करें।
आयुक्त द्वारा स्वास्थ्य निरीक्षकों को सख्त निर्देश दिये गये कि अब मुझे निरीक्षण के दौरान एक भी जीवीपी पाईंट नहीं मिलना चाहिए, यदि किसी भी वार्ड में जीवीपी पाईंट पाया जाता है तो उस क्षैत्र के स्वास्थ्य निरीक्षक पर कार्यवाही की जाएगी। स्वास्थ्य निरीक्षण नियमित रूप से वार्डो का भ्रमण कर कचरा फैकने वालों पर जुर्माना करें।
आयुक्त द्वारा आई ई सी एजेंसीयों से जीवीपी पाईंट पर चर्चा करते कहा कि आप लोगों का मुख्य कार्य नागरिकों को प्रेरित करना है लेकिन आपके कर्मचारी कचरा वाहन के साथ चलते है जो कि ठीक नहीं है। ऐसी स्थिति में नागरिकों को कचरा वाहन के आने की जानकारी नहीं मिल पाती है और वे कचरा वाहन में नही डाल पाते है जिससे जीवीपी पाईंट बनने की स्थिति उत्पन्न होती है। आई ई सी एजेंसीयां यह सुनिश्चित करें तथा अपने कर्मचारियों का मार्गदर्शन करें कि उन्हें कचरा कलेक्शन वाहनों के आगे चलते हुए नागरिकों को कचरा कलेक्शन वाहन के आने की सूचना देने के साथ ही कचरा पृथकी करण कार्य भी सुनिश्चित करना है। आपने कहा कि आई ई सी एजेंसीयां यह भी सुनिश्चित करें कि किन घरों से कचरा वाहन में नहीं डाला जा रहा है और क्यों नहीं डाला जा रहा है।
आयुक्त द्वारा ग्लोबल कम्पनी से कचरा कलेक्शन की जानकारी प्राप्त करते हुए कचरा कलेक्शन वाहनों के समय पर वार्डो में नहीं पहुंचने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इस स्थिति में सुधार किये जाने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि कचरा कलेक्शन वाहन के कर्मचारी यह सुनिश्चित करने के बाद ही वाहन को आगे बड़ा कि जिस जगह वाहन खड़ा है उसके आस पास के प्रत्येक घर से कचरा आ गया है तथा कचरा पूर्ण पृथकीकरण रूप में ही लिया जाए। ग्लोबल यह भी सुनिश्चित करें की जिन क्षैत्रों अथवा गलियों में गाड़ी नहीं जा जाती है वहां ठेले अथवा कर्मचारी लगाकर कचरा प्राप्त किया जाना सुनिश्चित करें इस कार्य में आई ई सी के सदस्य भी सहयोग करें।
वार्डो मंे कार्यरत सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए आयुक्त ने निर्देशित किया कि ऐसे कर्मचारी जो नियमित रूप से सतत् बिना अनुमति के अनुपस्थित है तथा बार बार बिना अनुमति के अनुपस्थित रहते है ऐसे कर्मचारियों को बर्खास्त करने की कार्यवाही की जाए। निरीक्षक सेकेण्ड शिफ्ट में भी कर्मचारियों की उपस्थित जांचे एवं अनुपस्थित कर्मचारियांे पर कार्यवाही करें।
बैठक में उपायुक्त श्री योगेन्द्र पटेल, श्री भविष्य खोब्रागड़े, श्री सुनिल शाह, कार्यपालन यंत्री श्री रामबाबू शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी श्री धीरज मैना सहित समस्त स्वास्थ्य निरीक्षक एवं आई ईसी एजंेसी के सदस्य उपस्थित रहें।


निरीक्षण के दौरान कचरे का ढेर देख आयुक्त ने प्रकट की नाराजगी

आयुक्त ने किया विभिन्न क्षैत्रों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण

उज्जैन: आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा गुरूवार को ग्राण्ड होटल पर स्टेण्डप मीटिंग लेते हुए वार्ड नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी नोडल अपने-अपने वार्डो में प्रातः निरीक्षण के दौरान 2 घण्टे तक वार्डो मे सघन भ्रमण करते हुए रहवासियों को कचरा पृथक्करण, ळटच् पाइंट, काॅलोनी की सफाई व्यवस्था एवं जल भराव क्षेत्रों की समस्या को प्राथमिकता से लेते हुए कंट्रोल रूम में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। वार्ड नोडलों को शहर के सभी वार्डो में इसलिये नियुक्त किया गया है कि कोई भी क्षेत्र सफाई कार्य से वंचित न रहे सभी वार्डो मे प्रमुखता से नियमित सफाई होती रहे।
 आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा अपने नियमित भ्रमण के क्रम में गुरूवार को बजरंग नगर, बिलोटीपुरा, दानीगेट, ढाबारोड़ आदि विभिन्न क्षेत्रों में पैदल भ्रमण करते हुए सफाई व्यवस्था का अवलोकन कर निर्देश दिये कि:-
ऽ गलियों में बैक लाइन की नालियों की विशेष सफाई की जाए।
ऽ जो लोग कचरा अलग नही दे रहे है उनकी सूची बनाए और निरंतर जुर्माने की कार्यवाही की जाए जब तक कचरा पृथक्करण कर ना दिया जाए।
ऽ आई.ई.सी. ऐजेंसी के सदस्य निरंतर वार्डो में रहवासियों को नुक्कड नाटक के माध्यम से प्ररित करें।
ऽ वार्ड नोडल, मेट एवं दरोगा को हिदायत दी गई कि वे सडको पर अनावश्यक ळटच् पांईट ना बनने दें।
ऽ मेट, दरोगा एवं स्वास्थ्य निरीक्षक को कचरा अलग नही करने तथा सड़क पर कचरा फैकने वालों पर चालानी कार्यवाही करने के पूर्ण अधिकार है।
ऽ मेट एवं दरोगा वार्डो में निरंतर होने वाली गतिविधियों पर मानिटरिंग का कार्य करे एवं आईईसी ऐजेंसी  के द्वारा किये जाने वाले कार्यो की जांच करे।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री योगेन्द्र पटेल, श्री भविष्य खोब्रागड़े, जनसंपर्क अधिकारी श्री प्रदीप सेन उपस्थित रहें।


निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाया गया

उज्जैन: गुरूवार को नगर पालिक निगम द्वारा वार्ड क्रमांक 49 स्थित व्यास नगर में पूजा दूध डेयरी संचालक द्वारा अवैध निर्माण किया गया था, निगम की रिमूव्हल गैंग द्वारा उक्त अवैध निर्माण को जेसीबी के माध्य से हटाया गया।


महापौर ने की एनयूएलएम एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा

उज्जैन: महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल की अध्यक्षता एवं शहरी उपशमन प्रकाष्ठ प्रभारी श्रीमती योगेश्वरी राठौर की उपस्थिति में एनयूएलएम एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में एन.यू.एल.एम. विभाग द्वारा महापौर को पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत शहरी पथ विक्रेताओं के 1106 आवेदन विभिन्न बैंकों द्वारा स्वीकृत की जानकारी दी गई। पीएम निधि योजना अंतर्गत देश भर में प्रदेश के साथ उज्जैन नगर निगम के भी उत्कृष्ट कार्य करने हेतु माननीय महापौर द्वारा एनयूएलएम टीम को बधाई दी गई। साथ ही जन कल्याणकारी योजना अंतर्गत प्रवासी मजदूरों, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, दिव्यांग हितलाभ एवं बीपीएल परिवारों के पंजीयन, भौतिक सत्यापन एवं दिए जाने वाले हित लाभ की प्रगति की जानकारी ली गई। श्रमिक विभाग के उत्कृष्ट कार्य हेतु भी माननीय महापौर द्वारा पूरी टीम को बधाई देकर बैठक का समापन किया गया।


नागरिक नगर निगम द्वारा संचालित डोर टू डोर केश वैन के माध्यम से भी भर सकते हैं अपना संपत्ति कर

उज्जैन: नगर निगम द्वारा संपत्ति कर वसूली वृद्धि हेतु डोर टू डोर कैश वेन का संचालन किया जा रहा है जिसके माध्यम से नागरिक घर बैठे अपना संपत्ति कर जमा करा सकते हैं उक्त व्यवस्था अंतर्गत समस्त झोनो मे निम्नानुसार संपत्ति कर वसूली हेतु व्यवस्था निर्धारित की गई है
झोन क्र. - 05
क्र. झोन क्र. दिवस समय वसूलीकर्ता का नाम
1. 01 सोमवार

10ः30 से 05ः00 बजे तक प्रति सप्ताह सहायक राजस्व निरीक्षक झोन क्र.- 01
2. 02 मंगलवार सहायक राजस्व निरीक्षक झोन क्र - 02
3. 03 बुधवार सहायक राजस्व निरीक्षक झोन क्र - 03
4. 04 गुरूवार सहायक राजस्व निरीक्षक झोन क्र - 04
5. 05 शुक्रवार सहायक राजस्व निरीक्षक झोन क्र - 05
6. 06 रविवार सहायक राजस्व निरीक्षक झोन क्र - 06
7. 18
 आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा सम्पत्तिकर स्वामियों से अपील की गई है कि सम्पत्ति कर वसूली हेतु निगम द्वारा चलायी जा रही डोर टू डोर केश वैन के माध्यम से घर बैठे अपना सम्पत्तिकर जमा कराते हुए इस व्यवस्था का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें।


कचरा सेग्रिगेशन कर नही देने पर निगम ने किया जुर्माना


उज्जैन: गुरूवार को नगर निगम द्वारा कचरा सेग्रिगेशन कर ना देने वालों पर कार्रवाई की गई जिसमें झोन क्रमांक 02 अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 21 डाबा रोड़ में दुकानदारो द्वारा डस्टबिन नही रखने एवं कचरा सेग्रिगेशन कर नही देने पर चालानी कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्री पुरुषोत्तम दुबे, दरोगा श्री चंदगी राम, मेट श्री यूनुस उपस्थित रहें।