शिलान्यास अवसर पर पौधारोपण किया
उज्जैन। भगवान श्री राम मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर नमो नमो युवा मोर्चा भारत (मध्यप्रदेश) जिला अध्यक्ष आदर्श श्रीवास ने बताया कि बाल चैतन्य हनुमानजी मंदिर शास्त्री नगर वार्ड 46 में पौधारोपण किया गया। जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी एवं जन समुदाय ने भाग लिया, जिसमें नमो नमो मोर्चा मध्यप्रदेश नियुक्ति प्रभारी श्रीमती राखी श्रीवास, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल संयोजक अंकित चौबे, पार्षद श्रीमती रिंकू दीपक बेलानी, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज जिला अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी और नमो नमो युवा मोर्चा भारत (म.प्र) के पदाधिकारी एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिसमें अंजली लॉट, तरुण पाटलिया, राहुल जोशी, हर्ष धानक, अनिकेत गेहलोद, कपिल निगम, सन्दीप मराठा, यगेन्द्र गुप्ता, गौरव लॉट, अमन चौरसिया, कुनाल मंडल, उमेश बिलोटिया, दिव्यांश गोयल उपस्थित थे।