श्री एस.के.पी. कुलकर्णी सेवानिवृत्त

श्री एस.के.पी. कुलकर्णी सेवानिवृत्त
उज्जैन। जिला विधिक प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद से श्री एस.के.पी. कुलकर्णी शुक्रवार को माह के अंतिम दिवस पर सेवानिवृत्त हुए। श्री कुलकर्णी ने 3३ वर्षों तक न्यायीक अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दी तथा उज्जैन में दूसरे कार्यकाल के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रहते हुए वे सेवानिवृत्त हुए हैं। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल लॉयर्स की ओर से उनका सम्मान किया गया। पैनल लायर्स ने श्रीकुलकर्णी के विधिक कार्यों को उल्लेखनीय बताते हुए कई न्यायिक दृष्टान्त सामने रखे। उन्हें सम्मान स्वरूप शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल भेंट कर उनके स्वस्थ और अगरोत्तर जीवन की शुभकामनाएं देते हुए बाबा महाकाल का चित्र भेंट कर पैनल लॉयर्स हरदयालसिंह ठाकुर, मनमोहन जोशी, वीरेन्द्र शर्मा, युधिष्ठीर कुलश्रेष्ठ, अरविन्द प्रतापसिंह बिसेन, कुं. कर्णसिंह, दीपकसिंह चुण्डावत, राजेन्द्रसिंह असावत, मनीष बरवेले, किशोरसिंह भदौरिया, मनोज सुमन, शैलेन्द्रसिंह परिहार, शैलेष परमार आदि ने सम्मान किया। श्री कुलकर्णी ने इस अवसर पर कहा कि बाबा महाकाल की नगरी से मेरी सेवानिवृत्ति के लिए मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता हूँ तथा श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला।