श्री सिंह ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश का पदभार ग्रहण किया
उज्जैन। सीधी जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद से स्थानान्तरित होकर नरेन्द्रप्रतापसिंह ने उज्जैन जिला एवं सत्र न्यायाधीश का पदभार ग्रहण किया। श्री सिंह पूर्व में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उज्जैन के पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं। इस अवसर पर प्रशिक्षित मध्यस्थ हरदयालसिंह ठाकुर, मण्डल अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष सर्वश्री दिनेश पण्ड्या, मस्तानसिंह छाबड़ा, पं. योगेश व्यास तथा चेम्बर निर्माण समिति के संयोजक राजेन्द्र नागर तथा सोनाली विजयवर्गीय आदि ने श्री सिंह का पुष्पमालाओं तथा पुष्पगुच्छ से अभिनन्दन कर यशस्वी कार्यकाल की कामना की। श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि अभिभाषकगणों के सहयोग से रचनात्मक कार्य करेंगे। इस अवसर पर कुटुम्ब न्यायालय उज्जैन के प्रधान न्यायाधीश राजेश गुप्ता विशेष रूप उपस्थित थे।
श्री सिंह ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश का पदभार ग्रहण किया