सोशल मीडिया पर शहर के जागरूक नागरिक की पोस्ट को ध्यान में रखते हुए टैगोर प्रतिमा का संधारण करवाया गया 


सोशल मीडिया पर शहर के जागरूक नागरिक की पोस्ट को ध्यान में रखते हुए टैगोर प्रतिमा का संधारण करवाया गया 

उज्जैन: देवास रोड स्थित टैगोर पार्क में राष्ट्र गान के निर्माता श्री रविंद्र नाथ टैगोर की प्रतिमा का अनावरण मंगलवार को महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा श्री अमिताभ सुधांशु की उपस्थिति में संपन्न किया गया।
विगत दिनों सोशल मीडिया पर शहर के जागरूक नागरिक श्री अमिताभ सुधांशु जी द्वारा एक पोस्ट वायरल की गई थी जिसमें टैगोर पार्क में स्थित प्रतिमा जीर्ण शीर्ण अवस्था में थी साथ ही पार्क में पेड़ पौधे एवं रंगाई पुताई भी काफी समय से नहीं हो पा रही थी, पोस्ट की वास्तविकता की जांच पड़ताल में पता चला कि पार्क में प्रतिमा एवं अन्य संधारण कार्य आवश्यक रूप से करवाए जाने हैं उक्त विषय को महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा तत्काल संज्ञान में लेकर विचार-विमर्श किया गया कि टैगोर पार्क में पुनः नई प्रतिमा स्थापित की जाकर उद्यान का संधारण किया जाएगा।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री सत्यनारायण चैहान, श्री राधेश्याम वर्मा, जोन अध्यक्ष श्री बुद्धिप्रकाश सोनी, जोनल अधिकारी श्री मनोज राजावानी, उपयंत्री श्री मुकुल मेश्राम उपस्थित रहे।


अपर आयुक्त ने किया सिद्धवट क्षैत्र का निरीक्षण 

उज्जैन: अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक द्वारा मंगलवार को सिद्धवट क्षैत्र का निरीक्षण कर वर्षा के कारण आई बाड़ से घाटो पर बड़ी मात्रा में जमा गाद एवं जलकुंभी को हटाये जाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
अपर आयुक्त द्वारा घाट पर कार्यरत मेट को निर्देशित किया है कि सिद्धवट धार्मिक क्षेत्र होने से यहां तत्काल घाट पर अतिरिक्त कर्मचारी लगाये जाकर फायर फायटर का उपयोग कर घाटों पर जमी गाद तथा जलकुम्भी को हटाया जाए। आवश्यक साफ-सफाई की जाए जिससे यहां आने वाले श्रृद्धालुओं को किसी तरह की समस्या ना होने पाए।



कलेक्टर द्वारा पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा की गई

उज्जैन:  कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा डीएलसीसी की बैठक कर पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा की गई जिसमें निगम आयुक्त श्री क्षितीज सिंघल भी उपस्थित रहे। जिसमें समस्त बैंकर्स को दिए गए लक्ष्य अनुसार राशी रुपए 10000/- का लोन जल्द से जल्द हितग्राहियों को उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिए गए हैं।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत किए गए आवेदन अनुसार ऋण स्वीकृति एवं वितरण की समीक्षा की गई उक्त समीक्षा में कलेक्टर महोदय द्वारा समस्त बैंकों को प्रेषित किए गए प्रकरणों पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही सभी बैंकों को निर्देशित किया गया कि आपकी बैंक में जितने भी प्रकरण प्रेषित किए गए हैं उन सभी को प्राथमिकता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई करें।


गंदगी भारत छोड़ो अभियान अन्तर्गत निरंतर जारी है गतिविधियां

उज्जैन: नगर निगम की सहयोगी संस्था डिवाईन वेस्ट मेनेजमेंट एवं ओम साई विजन द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रो में गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत रहवासीयो को अभियान के बारे में बताया जा रहा है साथ ही इसके अंतर्गत समस्त रहवासीयो को अपने आसपास की सफाई का विशेष रुप से ध्यान रखने एवं सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालय के रख रखाव हेतु जागरूक किया जा रहा है और गीला, सूखा व हानिकारक कचरे के बारे में जानकारी देते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने की समझाईश देते हुए स्वच्छता की शपथ दिलाई जा रही है। साथ ही कोरोना जैसे संक्रमण से बचने के बारे में बताते हुए मास्क, ग्लब्स एवं सैनिटाइजर का उपयोग करते रहने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।