स्वर्णिम भारत मंच जलाएगा टॉवर पर आजादी के दीये
सोशल डिस्टेंसिंग का किया जाएगा पालन
उज्जैन। प्रतिवर्ष स्वन्त्रता दिवस की संध्या पर टावर चौक पर स्वर्णिम भारत मंच आजादी का जश्न मनाने के लिए देश भक्ति कार्यक्रम एक दुलारा देश हमारा प्यारा हिंदुस्तान का आयोजन करता आ रहा है परन्तु इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम नही करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आजादी के दिये शाम 7 बजे टॉवर पर जलाए जाएंगे। दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि आज 15 अगस्त स्वतत्रंता दिवस पर स्वर्णिम भारत मंच ,लायन्स क्लब उज्जैन गोल्ड ,अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच के के संयुक्त तत्वाधान में शाम को दीपक जलाकर आजादी का उत्सव मनाया जाएगा जिसमे पूरी तरह से मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंस का पालन भी होगा। स्वर्णिम भारत मंच सहित सभी संस्थाओं ने लोगो से अपील की है कि वे अपने अपने घरों में आजादी का दीपक जरूर लगाएं।