टेस्टिंग के बाद शीघ्र लांच किया जाएगा न्डब् सेवा एप -  आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल

टेस्टिंग के बाद शीघ्र लांच किया जाएगा न्डब् सेवा एप -
 आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल
न्डब् सेवा एप के लाॅंच होने से पूर्व नागरिकों से प्राप्त होने वाली शिकायतों के निराकरण हेतु अधिकारियों कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण
उज्जैन: शहर की सफाई व्यवस्था को सृदृढ बनाने एवं नागरिकों से प्राप्त सफाई, अतिक्रमण, अवारा मवेशियों, पेयजल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था से सम्बंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण को दृष्टिगत रखते हुए निगम द्वारा न्डब् सेवा एप बनाया गया है। जिसे हम टेस्टिंग के बाद नागरिकों के उपयोग हेतु लांच करेंगे।
 यह बात आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा सोमवार को परिषद हाॅल में आयोजित न्डब् सेवा सिटीजन एप तथा स्मार्ट सिटी311 आॅफिशियल एप के प्रशिक्षण एवं कार्यशाल में कही। इसी उद्देश्य से हमने न्डब् सेवा सिटीजन एप बनाया गया है जिसे हमारे द्वारा स्मार्ट सिटी311 आॅफिशियल एप से लिंक किया गया है।
 आपने कहा कि न्डब् सेवा सिटीजन एप के माध्यम से नागरिक डायरेक्ट मोबाईल नम्बर से रजिस्ट्रेशन कर सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण, प्रकाश व्यवस्था, आवारा मवेशियों की समस्या, पेयजल व्यवस्था इत्यादि से सम्बंधि शिकायतों को दर्ज कर फोटोग्राफ अपलोड कर सकता है। नागरिकों द्वारा दर्ज की गई शिकायत न्डब् सेवा सिटीजन एप से लिंक आॅफिशियल एप स्मार्टसिटी311 पर शो होगी जिसे सम्बंधित अधिकारी को तत्काल देखना होगा तथा दी गई समय सीमा में इसका निराकरण कर उससे सम्बंधित फोटोग्राफ अपडेट करने होंगे।
 आयुक्त ने कहा कि न्डब् सेवा सिटीजन एप को नागरिकों की सुविधा अनुसार बनवाया गया है यदि कोई नागरिक सफाई व्यवस्था से सम्बंधित शिकायत दर्ज कराना चाहते है तो उनके सामने एक लिस्ट ओपन होगी जिसमें सफाई से सम्बंध बिन्दु मृत पशु उठाना, नाले एवं नालियों की सफाई करवाने, कचरा गाड़ी समय पर ना आने इत्यादि किसी भी आॅपशन पर क्लिक कर नागरिक अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। हमारे द्वारा शिकायत के निराकरण की समय सीमा भी कार्य की स्थिति के आधार पर तय की गई है। इसी के साथ ही नागरिक एप के माध्यम से कचरा वाहनों के वार्ड में तथा घर तक पहुंचे की स्थिति को भी ट्रेक कर सकेगा।
 आपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि अभी हम इस एप की टेस्टिंग करेंगे। नोडल अधिकारी तथा सफाई अमला स्वयं सिटीजन एप पर शिकायत दर्ज करेंगे और उसका निराकरण करेंगे। टेस्टिंग के दौरान हम यह देखेंगे की शिकायत दर्ज हो रही है या नहीं, शिकायत सम्बंधित विभाग तथा अधिकारी/कर्मचारी को प्राप्त हो रही है या नहीं तथा शिकायत के निराकरण उपरांत शिकायत संतुष्टिपूर्वक बंद हो रही है या नहीं। न्डब् सेवा सिटीजन एप से प्राप्त होने वाली शिकायतों का मेरे स्वयं के द्वारा प्रत्यक्ष रूप से नियमित जांच की जाएगी के कोई शिकायत पेंडिंग तो नहीं है।
 प्रशिक्षण के दौरान कचरा वाहनों की ट्रेकिंग हेतु बनाई गई वेवसाईट के प्रशिक्षण के दौरान आयुक्त ने कहा कि वेस्ट कलेक्शन को मैनेज करना है इस टेªेकिंग सिस्टम के माध्यम से हमे कचरा वाहन के तय समय अनुसार वार्ड में जा रही है या नहीं, लेट तो नहीं हो रही, खराब तो नहीं है, कचरा लेने में एक स्थान पर कितना समय लग रहा है इत्यादि जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। इससे नागरिकों की कचरा गाड़ी नहीं आने सम्बंधित समस्या में भी कमी आऐगी।
 उल्लेखनिय है कि नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च स्थान प्राप्त करने तथा नागरिकों की शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण कराने के उद्देश्य से न्डब् सेवा सिटीजन एप बनवाया गया है एप के माध्यम से नागरिक सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण, प्रकाश व्यवस्था, आवारा मवेशियों की समस्या, पेयजल व्यवस्था इत्यादि से सम्बंधि शिकायतों को दर्ज कर फोटोग्राफ अपलोड कर सकते हैं, शिकायत की स्थिति देख सकते हैं, शिकायत का निराकरण होने पर नागरिक यदि संतुष्ट है तो वह संतुष्टि का आॅपशन का युज कर सकते है तथा संतुष्ट नहीं होने पर असंतुष्ट का आपशन का उपयोग कर शिकायत को रिओपन कर सकते है।
 एप का प्रशिक्षण उपायुक्त श्री भविष्य खोब्रागडे़ द्वारा दिया गया। इस दौरान अपर आयुक्त श्री पवन कुमार चैहान, श्री मनोज पाठक, उपायुक्त श्री योगेन्द्र पटेल सहित समस्त कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री, उपयंत्री, स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य निरीक्षक, दारोगा, मेट एवं नोडल अधिकारी उपस्थित रहें।


आयुक्त ने किया रामघाट क्षैत्र का निरीक्षण किया
क्षिप्रा में आई बाढ़ के बाद घाट पर फैले किचड़ को तत्काल साफ करने के दिये निर्देश
उज्जैन: आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा सोमवार को रामघाट, राणौजी की छत्री, बड़ा पुल, गणगौर दरवाजा इत्यादि क्षैत्रों का निरीक्षण कर दो दिन से जारी वर्षा के कारण क्षिप्रा में आई बाड़ से घाटो पर जमा किचड़ को हटाये जाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
 आयुक्त द्वारा सफाई अमले, तथा पीएचई अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि रामघाट, राणौजी की छत्री इत्यादि घाटो पर अतिरिक्त कर्मचारी लगाये जाकर अधिकाधीक संसाधन के साथ फायर फायटर का उपयोग कर घाटों पर जमी गाद तथा जलकुम्भी को हटाया जाए। घाटों पर स्थित मंदिर को भी फायर फाईटर से धुलवाया जाकर कर्मचारियों द्वारा मंदिरों की गाद हटाई जाने का कार्य करवाया जाए।
 इसी के साथ ही आयुक्त द्वारा बालाजी परिसर, एकता नगर, सुदर्शन नगर इत्यादि क्षैत्रों का निरीक्षण किया जाकर स्वास्थ्य निरीक्षकों को सफाई व्यवस्था किये जाने तथा नाले एवं नालियों की पर्याप्त सफाई व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गए। 
सांसद एवं महापौर ने किया स्कूल कक्ष एवं बाउण्ड्रीवाल का लोकार्पण 
उज्जैन: सांसद श्री अनील फिरोजिया एवं महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा एमआईसी सदस्य श्रीमती कलावती यादव, श्रीमती गीता चैधरी, श्री राधेश्याम वर्मा, झोन अध्यक्ष श्री संतोष यादव की उपस्थिति में सोमवार को झोन क्रमांक 06 स्थित शासकिय माध्यमिक विद्यालय नानाखेड़ा उज्जैन में नगर निगम द्वारा लगभग 16 लाख की लागत से बनाये गए कक्ष एवं बाउण्ड्रीवाल का लोकार्पण किया गया।
  इस अवसर पर पार्षद श्री संतोष व्यास, महामंत्री श्री सुरेश गिरी, पूर्व ऐल्डरमेन    श्री यशवंत पटेल, झोनल अधिकारी श्री पी.सी. यादव, उपयंत्री श्री आदित्य शर्मा, सर्व श्री राजु पटेल, दीपक जी, राजेन्द्र झालानी, राजकुमार बंसीवाल, प्रकाश जयसवाल, सुरेश बिलोटिया, इंदर सिंह चैधरी, दिलीप नागर, दीपक डोरवाल, कार्तिकेय मिश्रा, किशोर परमार, सूरज पण्ड्या उपस्थित रहे।


नालियों पर किए गए अवैध निर्माणों पर निगम ने चलाई जेसीबी
उज्जैन: वार्ड क्रमांक 53 स्थित महानंदा नगर क्षेत्र के रहवासियों द्वारा नाली पर रैंप,चढ़ाव एवं फर्शिया लगाकर अवैध निर्माण किया गया था,जिसके कारण क्षेत्र में नालियों की सफाई नहीं हो पा रही थी। उक्त अवैध निर्माण सोमवार को नगर निगम रिमूवल गैंग द्वारा पुलिस प्रशासन के सहायोग से हटाया गया।
शासकीय भूमि पर निर्मित मन्नत गार्डन का निगम ने लिया कब्जा
उज्जैन: हरी फाटक रोटरी के सामने शासकीय भूमि पर निर्मित मन्नत गार्डन की जमीन पर नगर निगम द्वारा सोमवार को कब्जा लेने की कार्यवाही की गई उक्त भूमि पर आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल के निर्देशानुसार नगर निगम के शासकीय वाहनों एवं कचरा कलेक्शन वाहनों को तत्काल प्रभाव से स्थल पर लाकर कब्जा लेने की कार्यवाही संपन्न की गई साथ ही वर्तमान में और विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाकर स्थल का उपयोग किया जाएगा।