वार्ड क्रमांक 02 में सामुदायिक भवन का लोकार्पण संपन्न
वार्ड क्रमांक 02 में सामुदायिक भवन का लोकार्पण संपन्न

उज्जैन: वार्ड क्रमांक 02 की क्षेत्रीय पार्षद एवं जोन क्रमांक 01 की अध्यक्ष सुश्री विनीता शर्मा के प्रयासों से नगर निगम द्वारा लगभग 50 लाख रूपए की लागत से राधा मोहन की गली में नवनिर्मित जी-प्लस वन सामुदायिक भवन का लोकार्पण शुक्रवार को पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री पारस जैन एवं महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल के द्वारा संपन्न हुआ।
उल्लेखनीय होगा कि वार्ड क्रमांक 02 के क्षेत्रीय रहवासियों द्वारा विगत समय से क्षेत्र में एक सामुदायिक भवन की मांग की जा रही थी जिसमें सामाजिक कार्यक्रम, विवाह समारोह एवं अन्य कार्यक्रम संपन्न किए जा सके, उक्त मांग को पूर्ण करते हुए क्षेत्र में सर्वसुविधा युक्त सामुदायिक भवन का निर्माण कर क्षेत्र के रहवासियों की मांग को पूर्ण किया गया। मांग पूर्ण होने पर रहवासियों द्वारा उपस्थित अतिथियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री सत्यनारायण चैहान, जोन अध्यक्ष श्री बुद्धिप्रकाश सोनी, मंडल अध्यक्ष श्री जितेंद्र कुमावत, सर्वश्री विशाल पांचाल, मनोहर गहलोत एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


सफाई कार्य निरंतर जारी है

उज्जैन: शहर में सफाई व्यवस्था निरंतर जारी है नगर निगम के सफाई अमले द्वारा हर परिस्थिति में शहर की सफाई व्यवस्था को संपादित किया जा रहा है। वार्ड नोडल अधिकारियों द्वारा सतत् अपने वार्डो में भ्रमण करते हुए रहवासियों से कचरा सेग्रीगेशन एवं सफाई व्यवस्था की सतत् माॅनिटरिंग की जा रही है। वर्षा के समय को ध्यान में रखते हुए निरंतर जल भराव क्षैत्रो के नालो एवं चैंबरो की सफाई निरंतर करवाई जा रही है।
नगर निगम की सहयोगी संस्था डिवाईन वेस्ट मेनेजमेंट एवं ओम साई विजन के सदस्यों द्वारा प्रत्येक वार्ड एवं छोटी, संकरी गलियों में घर घर तक पहुंच कर कचरा कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है एवं रहवासियों में स्वच्छता की अलख जगाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है।


निरंतर जारी है गंदगी भारत छोड़ो अभियान 

उज्जैन: नगर निगम की सहयोगी संस्था डिवाईन वेस्ट मेनेजमेंट एवं ओम साई विजन द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रो में गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत रहवासीयो को अभियान के बारे में बताया जा रहा है साथ ही इसके अंतर्गत समस्त रहवासीयो को अपने आसपास की सफाई का विशेष रुप से ध्यान रखने एवं सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालय के रख रखाव हेतु जागरूक किया जा रहा है और गीला, सूखा व हानिकारक कचरे के बारे में जानकारी देते हुए कचरा, कचरा वाहन में ही डालने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने की समझाईश देते हुए स्वच्छता की शपथ दिलाई जा रही है। साथ ही कोरोना जैसे संक्रमण से बचने के बारे में बताते हुए मास्क, ग्लब्स एवं सैनिटाइजर का उपयोग करते रहने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।