वार्डो के मेट सुलभ शौचालयों की मानीटरिंग करते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे - आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल निरंतर जारी है स्वच्छता अभियान की गतिविधियां 
वार्डो के मेट सुलभ शौचालयों की मानीटरिंग करते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे - आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल

निरंतर जारी है स्वच्छता अभियान की गतिविधियां 

उज्जैन: शहर की सफाई व्यवस्थाा को बेहतर करने के साथ-साथ यह भी आवश्यक है कि हम सुलभ जन सुविधा केन्द्रो एवं नगर निगम द्वारा संचालित किये जा रहे सार्वजनिक शौचालयो का भी ध्यान रखते हुए आवश्यक सामग्री की उपलब्धता एवं शौचालयों की साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर करने का प्रयास करें। यह बात आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा ग्राण्ड होटल पर सभी वार्ड नोडलों को मार्गदर्शन करते हुए कही साथ ही यह भी निर्देशित किया कि संबंधित वार्ड के मेट यह सुनिश्चित करेगें कि सुलभ पर कार्यरत कर्मचारी समय पर उपलब्ध रहे, सफाई नियमित रूप से हो, रेट लिस्ट की जानकारी के साथ-साथ सभी आवश्यक सामग्री मग्गे, बाल्टी, साबुन, लिक्विड एवं सैनेटाईजर उपलब्ध रहें। नगर निगम द्वारा संचालित किये जा रहे सार्वजनिक शौचालयो की व्यवस्था सुलभ जन सुविधा केन्द्रो की व्यवस्था से अच्छी हो एसा प्रयास किया जाए। इसके साथ ही शहर के प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्रो में लिटरबिन लगवाए गए है इनकी निरंतर सफाई करवाई जाए साथ ही खराब अवस्था के लिटरबिनों को हटाकर नये लिटरबिन लगवाए जाए।
सवारी मार्ग का निरीक्षण
महाकाल सवारी मार्ग पर निगम द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सफाई एवं घाटों की धुलाई व्यवस्था को प्रमुखता से ले। आगामी निकलने वाली सवारी के पूर्व यदि कही कुछ आवश्यक कार्य हो उसे भी पूर्ण किये जाएं।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक, उपायुक्त श्री योगेन्द्र पटेल, जनसंपर्क अधिकारी श्री प्रदीप सेन, जोनल अधिकरी श्री डी.एस. परिहार उपस्थित रहे।


सुदामा अनाज मार्केट के निर्माण कार्य मे प्रयुक्त सामग्री पूर्ण मानको पर आधारित एवं उच्च गुणवत्ता की हो - आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल

आयुक्त द्वारा सुदामा मार्केट के चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया गया

उज्जैन: नगर निगम द्वारा 7.50 करोड की लागत से बनवाए जा रहे सुदामा अनाज मार्केट कमर्शियल काम्पलेक्स के चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण सोमवार को आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीयों को निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता का होे साथ ही निमार्ण कार्य में प्रयुक्त होने वाली सामग्री पुर्ण मानको पर आधारित होना चाहिए। मार्केट के निर्माण कार्यो में उपयोग होने वाले कांक्रिट की जांच करवाई जाकर ही सामग्री उपयोग मे लाई जाए, जिससे भविष्य में किसी भी तरह से स्ट्रक्चर में समस्या ना आने पाएं। इसके साथ ही निर्माणाधिन मार्केट के बाहर सुदामा अनाज मार्केट की प्रस्तावित ड्राइंग डिजाईन का बडा फ्लेक्स लगवाया जाएं। जिससे यहां से निकले वाले नागरीकगण प्रस्तावित माॅडल की जानकारी ले सकेंगे।
निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि तलघर का कार्य लगभग पूर्ण अवस्था में हो गया है जल्द ही ग्राउण्ड फ्लोर की छत भराई जाने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया जाएगा। आपने कहां कि यह कमर्शियल काम्पलेक्स नगर निगम के महत्वपूर्ण व्यवसाई काम्पलेक्स में से है इसका निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता पूर्वक होना चाहिए जिससे व्यवसाईयों को एक अच्छी सौगात मिल सके।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक, उपायुक्त श्री योगेन्द्र सिंह पटेल, जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप सेन, कार्यपालन यंत्री श्री अनिल जैन उपस्थित रहे।


प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अन्तर्गत लंबित ऋण प्रकरणों की कार्यवाही जल्द पूर्ण किए जाने हेतु आयुक्त द्वारा बैंको के प्रतिनिधि के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई

उज्जैन: सोमवार को आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा निगम मुख्यालय में समस्त बैंको के प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अन्तर्गत बैंको को प्रेषित लंबित ऋण प्रकरणों के जल्द पूर्ण किये जाने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला प्रतिनिधियों के साथ बैंकवार समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि प्रेषित ऋण प्रकरणों को तीन दिवस की समयावधि में पूर्ण करवाते हुए पुनः प्रगति रिर्पोट प्रस्तुत करे। सभी प्राप्त लक्ष्यों को निर्धारित अवधि में पूर्ण किया जाए कोई भी बैंक अपने पास आवेदनो को अनावश्यक रूप से लंबित ना रखे, आवेदनों को जल्द सत्यापित करते हुए पात्र हितग्राहियों को योजना की राशि जल्द से जल्द उपलब्ध करवाई जाए जिससे हितग्राही अपना व्यापार व्यवसाय क्षीघ्र आरंभ कर सके साथ ही उज्जैन शहर इस योजना में प्रथम स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा सके।  


एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान अन्तर्गत निरंतर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है

उज्जैन: नगर निगम की सहयोगी संस्था डिवाईन वेस्ट मेनेजमेंट, ओम साई विजन एवं राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन (एनयूएलएम) स्वसहायता समूह के सदस्यो द्वारा शहर में जन जागरूकता के कार्यक्रम करते हुए नागरिको को समझाया जा रहा है कि मास्क एवं सेनेटाइजर का अनिवार्य रूप से उपयोग करे।
  इसी क्रम में सोमवार को डिवाइन वेस्ट मैनेजमेंट के सदस्यो द्वारा झोन क्रमांक 01 अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 05 पुरूषोत्तम सागर क्षैत्र में रैली के माध्यम से जन जागरण कार्यक्रम करते हुए नागरिको को एक मास्क-अनेक जिंदगी अभियान के बारे में बताते हुए ग्लव्स, मास्क तथा सेनेटाइजर के सही उपयोग करने के लिय प्रेरित किया साथ ही समझाईश भी दी कि बिना मास्क में घर से ना निकले सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करें। कोरोना महामारी से उज्जैन शहर को मुक्त बनाने में आप सभी के सहयोग से ही सफल होंगे।


जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस पर बंद रहेंगे पशुवध गृह

उज्जैन: शासन के निर्देशानुसार दिनांक 12.08.2020 जन्माष्टमी पर्व एवं 15.08.2020 को स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रिय पर्व होने से शहर में संचालित होने वाले समस्त पशुवध गृह मांस-मटन की दुकानें बन्द रखी जावेंगी।
समस्त स्वास्थ्य निरीक्षको को आदेशित किया गया है कि उक्त दिनांको को अपने अपने वार्ड क्षेत्र में संबंधित समस्त पशुवध गृह व मास मटन की दुकानो पर सतत निगरानी रखी जावे तथा यह भी विशेष ध्यान रखा जावे की उक्त दिवस पर पशुवध गृहो में किसी भी प्रकार से मांस मटन का विक्रय ना होने पाए। मांस विक्रय करते पाए जाने पर संबधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जावेंगी जिसका उत्तर दायित्व स्वयं का होगा।


प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत झोन के कम्प्यूटर आॅपरेटरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया

उज्जैन: आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के पंजीयन हेतु झोन कार्यालयों में हितग्राहियों के आनलाईन फार्म भरने हेतु झोनो मे कार्यरत कम्प्यूटर आॅपरेटरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम एनयूएलएम विभाग द्वारा आयोजित किया गया। कम्प्यूटर आपरेटरों को बताया गया कि शासन की योजना का अधिक से अधिक लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से ही फार्म भरवाए जाएंगे। हितग्राहियों को परेशानी नही होगी वे अपने वार्ड अन्तर्गत आने वाले झोनो में ही पंजीयन करवा सकेंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनयूएलएम के पंकज सेठीया, महेन्द्र सनोडीया, आशिष मिश्रा, देवकीनंदन तिवारी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।  


महापौर द्वारा रामघाट पर सवारी का पुजन अर्चन किया गया

उज्जैन: सोमवार को भादव मास की निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी का शहर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा रामघाट पर पालकी में विराजित मनमहेश रूप में भगवान महाकालेश्वर का पूजन अर्चन करते हुए अच्छी वर्षा के साथ शहर को कोरोना संक्रमण से जल्द मुक्त करने की कामना की।