आयुक्त द्वारा वार्ड क्रमांक 23 एवं 35 में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया 


आयुक्त द्वारा वार्ड क्रमांक 23 एवं 35 में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया 

उज्जैन: मंगलवार को आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा वार्ड क्रमांक 23 अंतर्गत लखेरवाडी, बम्बाखाना, भागसीपुरा, नागनाथ की गली एवं वार्ड क्रमांक 35 अंतर्गत हनुमान नाका, नीलगंगा कब्रिस्तान क्षेत्र में सफाई कार्य का निरीक्षण करते हुए वार्ड के रहवासियों से सफाई व्यवस्था एवं कचरा कलेक्शन वाहनों के वार्डों में पहुंचने के समय के संबंध मं जानकारी प्राप्त करते हुए कचारा पृथ्कीकरण की समाझाईश दी गई। नगर निगम की सहयोगी संस्था के कर्मचारीयों को निर्देशित किया कि वार्डों में कचरा गाड़ी आने से पूर्व घर-घर तक पहुंचकर रहवासियों से कचरा अलग-अलग ही संग्रहित करवाया जाए।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक, जनसंपर्क अधिकारी श्री प्रदीप सेन, जोनल अधिकारी श्री डी. एस. परिहार एवं संबंधित वार्ड के दरोगा उपस्थित रहे।  


निरंतर जारी है सुअर पकडों अभियान

मंगलवार को पकड़े 70 से अधिक सुअर

उज्जैन: आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल के निर्देशानुसार मंगलवार को स्वास्थ्य उपायुक्त  श्री संजेश गुप्ता के मार्गदर्शन में सुअर पकड़ों अभियान चलाया जा रहा है साथ ही सुअर पालको पर भी दण्डात्मक कार्यवाही की जा रही है। स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय कुलश्रेष्ठ, श्री विक्रम सिंह पण्ड्या एवं सम्बंधित ठेकेदार द्वारा सेंटपाल स्कुल के आस-पास, विश्वबैंक काॅलोनी, एमआर-05, मुरारी नगर, बापुनगर आदि क्षैत्रों में कार्यवाही करते हुए 70 से अधिक सुअरों को पकड़ा गया। आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल ने निर्देशित किया है कि कार्यवाही निरंतर जारी रखी जाए।