बीमा किस्त जमा कराने के नाम पर हुई ४५ हजार रुपए की धोखाधड़ी

बीमा किस्त जमा कराने के नाम पर हुई ४५ हजार रुपए की धोखाधड़ी
उज्जैन। बीमा किस्त जमा कराने के नाम पर बीमा एजेंट द्वारा ४५ हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। फरियादी ने चिमनगंज थाने में आवेदन दिया है।
उर्मिला गुहा पुत्री मोहनलाल गुहा निवासी २१२ तिरुपति सैफ्रान ने एचडीएफसी बैंक से बीमा करवा रखा है, जिसकी वार्षिक प्रीमियम लगभग ५० हजार रुपए है। उर्मिला गुहा को १८ अगस्त को बीमा की वार्षिक प्रीमियम जमा करने के लिए आशीष मित्तल, आकाश शर्मा एवं संजय त्यागी द्वारा फोन लगाया गया। तीनों ने उर्मिला गुहा से कहा कि बीमा की किस्त जमा करना है अन्यथा बीमा समाप्त हो जाएगा। इस पर उर्मिला ने राशि का अभाव होने की बात कही गई। इस पर आशीष, आकाश और संजय ने पॉलिसी लेप्स होने की बात कही। तब उर्मिला ने अपने भाई सुनील गुहा को बीमा की किस्त भरने की बात बताई तथा राशि के अभाव की जानकारी दी। इस पर बीमा एजेंट द्वारा भेजी गई लिंक के माध्यम से ४५ हजार रुपए ऑनलाइन जमा किए। इसके बाद २९ अगस्त को उर्मिला के बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते से ५० हजार रुपए ट्रांसफर किए तो सुनील ने कंपनी एजेंट मेघा धनवानी से बात की तो उन्होंने छानबीन कर बताया कि १८ अगस्त को आपके साथ धोखाधड़ी हुई है। उन्होंने जो रुपया जमा किया है वह जमा नहीं हुआ है। इस पर उर्मिला गुहा ने चिमनगंज थाने में एक आवेदन देकर तीनों एजेंट आशीष मित्तल, आकाश शर्मा व संजय त्यागी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने व उनका रुपया वापिस दिलाने की माँग की।