भारत रत्न डॉ. विश्वैश्वरेया की जयंती अभियंता दिवस के रूप में मनाई गई
उज्जैन। इंजिनियर्स फोरम उज्जैन एवं लोक निर्माण विभाग उज्जैन के तत्वावधान में भारत वर्ष के महान अभियंता सर डॉ. मोक्षगुण्डम विश्वैश्वरेया जी की 159वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर अभियंताओं ने उपस्थित होकर डॉ. विश्वैश्वरेया की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित की।
इस अवसर पर एम.पी. सिंह, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग परिक्षेत्र उज्जैन, अधीक्षण यंत्री आर.के. जैन, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग मण्डल उज्जैन, अनन्त रघुवंशी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग संभाग उज्जैन एवं सेवानिवृत्त कार्यपालन यंत्री शोभा खन्ना ने अपने उद्बोधन में डॉ. विश्वैश्वरेया के जीवन वृत्तांत को समझाते हुए सभी अभियंताओं से उनके विचारों को जीवन में उतारने एवं देश एवं समाज के कल्याण हेतु निरंतर कार्य करने का अनुरोध किया।
श्री भूतड़ा बताया कि कोरोना काल को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए समारोह को भव्य रूप नहीं दिया गया। अन्य विभागों के इंजीनियर को आमंत्रित नहीं किया गया। इसे सादे समारोह के रूप में परम्परागत रूप से बनाया गया। संचालन कोमल भूतड़ा, कार्यपालन यंत्री ने एवं जतिन सिंह चुण्डावत ने आभार व्यक्त किया।
उज्जैन। इंजिनियर्स फोरम उज्जैन एवं लोक निर्माण विभाग उज्जैन के तत्वावधान में भारत वर्ष के महान अभियंता सर डॉ. मोक्षगुण्डम विश्वैश्वरेया जी की 159वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर अभियंताओं ने उपस्थित होकर डॉ. विश्वैश्वरेया की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित की।
इस अवसर पर एम.पी. सिंह, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग परिक्षेत्र उज्जैन, अधीक्षण यंत्री आर.के. जैन, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग मण्डल उज्जैन, अनन्त रघुवंशी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग संभाग उज्जैन एवं सेवानिवृत्त कार्यपालन यंत्री शोभा खन्ना ने अपने उद्बोधन में डॉ. विश्वैश्वरेया के जीवन वृत्तांत को समझाते हुए सभी अभियंताओं से उनके विचारों को जीवन में उतारने एवं देश एवं समाज के कल्याण हेतु निरंतर कार्य करने का अनुरोध किया।
श्री भूतड़ा बताया कि कोरोना काल को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए समारोह को भव्य रूप नहीं दिया गया। अन्य विभागों के इंजीनियर को आमंत्रित नहीं किया गया। इसे सादे समारोह के रूप में परम्परागत रूप से बनाया गया। संचालन कोमल भूतड़ा, कार्यपालन यंत्री ने एवं जतिन सिंह चुण्डावत ने आभार व्यक्त किया।