हम एक दिन शिक्षक का सम्मान करते हैं और बदले में 364 दिन सम्मान पाते हैं - प्रताप सिंह शिक्षक दिवस पर भारत विकास परिषद व पंजाब नेशनल बैंक ने  किया शिक्षकों का सम्मान



हम एक दिन शिक्षक का सम्मान करते हैं और बदले में 364 दिन सम्मान पाते हैं - प्रताप सिंह

शिक्षक दिवस पर भारत विकास परिषद व पंजाब नेशनल बैंक ने  किया शिक्षकों का सम्मान

उज्जैन। उक्त विचार पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक प्रताप सिंह जी ने  शिक्षक दिवस  के अवसर पर भारत विकास परिषद विक्रमादित्य एवं पंजाब नेशनल बैंक फ्रीगंज  द्वारा आयोजित श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किये।  संस्था संरक्षक भगवान  शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि पंजाब नेशनल बैंक फ्रीगंज के वरिष्ठ प्रबंधक  निलेश बंसीवाल व  ताजपुर शाखा के प्रबंधक तरुण शितोले थे।  उक्त जानकारी देते हुए  संस्था अध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा  एवं  सचिव गोपाल पाठक ने बताया कि ज्ञान वर्षा इंटरनेशनल स्कूल के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में प्राचार्य अनामिका व्यास, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताजपुर की वरिष्ठ शिक्षक श्रीमती उमा आचार्य, प्रवीण नायक, तुषार कांत देव, दुर्लभ पाल, ईश्वर चौधरी, विवेक मेहता एवं श्याम पाटीदार  सहित 10 शिक्षकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए  शिक्षा जगत में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों  लिए शॉल, श्री फल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर  सम्मानित किया गया . संस्था परिचय कार्यक्रम संयोजक सागर सक्सेना ने व स्वागत भाषण  कोषाध्यक्ष चेतन जोशी ने दिया.  उपस्थित अतिथियों  का स्वागत श्रीमती माया शर्मा,  श्रीमती अनिता पाटीदार, रूद्रेश शर्मा, पियूष पंड्या अंशुल कोथालकर, पंकज जोशी, श्याम मेहता, हेमंत जोशी आदि ने किया. कार्यक्रम का संचालन श्याम आचार्य  ने किया एवं आभार  मुकेश पाटीदार ने माना।