किसानों को राहत राशि प्रदान की जाए 
किसानों को राहत राशि प्रदान की जाए 

उज्जैन. इस वर्ष किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है, इसलिए सरकार को सर्वे के आधार पर पीड़ित किसानों को राहत राशि प्रदान की जाना चाहिए. यह मांग वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं कृषि उपज मंडी उज्जैन के पूर्व संचालक विजयसिंह पटेल ने करते हुए बताया कि इस बार सोयाबीन की फसल को ज्यादा नुकसान हुआ है. कई खेतों में पीले मोजक के कारण फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है, जिससे किसानों की लागत भी नहीं निकल पाई है. इसके अलावा भादो महीने में हुई जोरदार बारिश के बाद भी सोयाबीन की फसल को काफी नुकसान पहुंच रहा है. बारिश के कारण खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंच रहा है और किसान फसल की कटाई तक नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार को किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए उन्हें बैंकों के माध्यम से तत्काल राहत राशि उपलब्ध करवाई जाए ताकि किसानों को राहत महसूस हो सके.