कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से जनजागृति अभियान चलाया जाएगा
संयुक्त ब्राह्मण सामाजिक कल्याण समिति उज्जैन की बैठक में लिया निर्णय
उज्जैन। ब्राह्मण सामाजिक कल्याण समिति के तत्वाधान मैं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नार्मदीय धर्मशाला में नवनियुक्त महिला पदाधिकारियों की एक बैठक अजय शंकर तिवारी एडवोकेट के मुख्य आतिथ्य में एवं अजय पांडे जी के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुई। महिला पदाधिकारियों का नेतृत्व रजनी शुक्ला एवं अनुपा जोशी द्वारा किया गया। उक्त बैठक में कोरोना से उत्पन्न प्रतिकूल एवं कोरोना से बचाव के लिए जनजागृति अभियान स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से चलाया जाएगा। इस अवसर पर सभी महिला पदाधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गया। समाधान एवं निदान हेतु विस्तृत चर्चा कर सामाजिक सहयोग की प्रयोजना तैयार की गई। राज्य एवं केंद्र सरकार की रोजगार परियोजनाओं एवं सेवाओं एवं कुटीर उद्योग संबंधी विभिन्न रोजगार के अवसरों से बेरोजगारों को लाभान्वित करने विषयक प्रस्ताव पर चर्चा कर आत्मनिर्भर बनाने हेतु एकजुट होकर प्रयास करने का निर्णय किया गया। पदाधिकारियों में एवं सदस्यों में जो अपना प्रतिष्ठान चलाते हैं उन्हें अपने-अपने प्रतिष्ठान या व्यापारिक संस्थान से इच्छुक युवक-युवतियों को रोजगार परक ट्रेनिंग एवं उन्हें समायोजित करने हेतु सहयोग का भी निर्णय लिया गया। कविता त्रिवेदी ट्रेड सेंटर ब्यूटीशियन केंद्र की संचालिका ने युवतियों को ब्यूटी पार्लर की ट्रेनिंग एवं संचालित करने में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। शोभा शर्मा एवं अन्य सदस्यों ने भी अपने संस्थानों में ब्रह्म सदस्यों को रियायतें एवं सुविधाएं देने का घोषणा की। संयुक्त रूप से पौधारोपण का कार्य भी प्रांगण में संपन्न किया गया। वरिष्ठ सदस्य एवं पदाधिकारियों में संस्था के प्रादेशिक अध्यक्ष अजय रावत ने रोजगार, सुरक्षा एवं एकजुटता के साथ संस्था को प्रतिष्ठित करने का वचन दिया। पं. अजय पांडे ने विभिन्न रोजगार के अवसरों हेतु हर प्रकार का सहयोग देने का प्रस्ताव रखा। पं. प्रेम उपाध्याय ने अपने वक्तव्य में नौनिहालों को संस्कारित करने उनको उचित शिक्षण, प्रशिक्षण, कोचिंग एवं रोजगार मिलने तक संस्था से हर तरह की सहयोग की अपील की गई। उपस्थित महिला पदाधिकारियों में शोभा शर्मा, बीमा पांडे, ललिता तिवारी, रंजना गार्गव, स्मिता गार्गो, रजनी गुप्ता, रिचा व्यास, आरती मिश्रा, अनीता पांडे, आरती खोलें, ललिता तिवारी ने 'मैं समाज की उन्नति हेतु हर तरह के सहयोगÓ का वचन देकर सभा को गौरवान्वित किया। शोभा शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से जनजागृति अभियान चलाया जाएगा संयुक्त ब्राह्मण सामाजिक कल्याण समिति उज्जैन की बैठक में लिया निर्णय