रोटरी क्लब आफ उज्जैन ग्रेटर द्वारा रोटरी परिवार के शिक्षा मित्रों का सम्मान
रोटरी क्लब आफ उज्जैन ग्रेटर द्वारा रोटरी परिवार के शिक्षा मित्रों का सम्मान

 

उज्जैन। रोटरी क्लब आफ उज्जैन ग्रेटर द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी परिवार के शिक्षा जगत में सक्रिय परिजनों का अभिनंदन किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय ज्ञानपीठ उज्जैन की पूर्व प्राचार्य श्रीमती कुसुमलता झांझरी ने कहा कि शिक्षक पूरे समाज को सही राह दिखाता है और उसका सम्मान पूरे समाज का सम्मान है। क्लब अध्यक्ष रोटे डाक्टर प्रदीप व्यास और सचिव रोटे मिथिलेश बदेका ने श्रीमती कुसुमलता झांझरी को अभिनंदन पत्र भेंट किया।  कार्यक्रम में सेंट मेरी कान्वेंट में सत्रह वर्षों तक सतत शिक्षा देने वाले रोटे अनिल लिग्गा, अक्षत इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमेन रोटे आनंद पंड्या, कालिदास मांटेसरी स्कूल के सचिव रोटे यशवंत जैन, विक्रम विश्वविद्यालय कार्यपरिषद सदस्य और रसायनशास्र विभागाध्यक्ष डाक्टर शुभा जैन, सव्यसाची  स्कूल के सचिव रोटे प्रदीप अग्रवाल, प्रशांति इंस्टिट्यूट के उपाध्यक्ष रोटे विशाल गुप्ता, महाकाल इंस्टिट्यूट के प्लेसमेंट अधिकारी लेफ्टिनेंट प्रमीथ बदेका तथा महाकाल इंस्टिट्यूट की आय टी प्रोजेक्ट मैनेजर श्रीमती चारू बदेका का , रोटरी क्लब आफ उज्जैन ग्रेटर के सदस्यों ने अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया। 

कार्यक्रम के प्रारंभ में चतुर्विद परीक्षण मंत्र का वाचन, रोटे धर्मेन्द्र झांझरी ने किया, अध्यक्ष रोटे डाक्टर प्रदीप व्यास ने स्वागत भाषण दिया, रोटे संजीव खंडेलवाल ने कार्यक्रम विवरण प्रस्तुत किया और रोटे मिथिलेश बदेका ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन रोटे विजय मूंदड़ा ने किया।