डालडा फैक्ट्री मैदान पर नहीं होगा रावण दहन
उज्जैन. मक्सी रोड डालडा फैक्ट्री मैदान पर प्रतिवर्ष दशहरे के दूसरे दिन रावण दहन किया जाता था, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष रावण दहन नहीं किया जाएगा. इस वर्ष ऑनलाइन प्रतीक स्वरूप रावण दहन किया जाएगा. यह जानकारी देते हुए डालडा फैक्ट्री मैदान रावण दहन समिति के अध्यक्ष बबलू दरबार ने देते हुए बताया कि पिछले 17 वर्षों से मैदान पर दशहरे के दूसरे दिन रावण दहन का आयोजन एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाता रहा है लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए समिति ने निर्णय लिया है कि कार्यक्रम ऑनलाइन किया जाए ताकि लोग घर पर ही देख सके. दरबार ने क्षेत्र के लोगों से अनुरोध किया है कि ऑनलाइन रावण दहन कार्यक्रम 27 अक्टू की शाम 7:00 से रात 9:00 के बीच किया जाएगा. लोग सुरक्षित रहें इस बात को ध्यान में रखते हुए समिति ने कार्यक्रम स्थगित किया है.
डालडा फैक्ट्री मैदान पर नहीं होगा रावण दहन